Health Tips: जानिए कितने प्रकार के होते हैं कैंसर और क्यों है ये इतनी जानलेवा बीमारी
कोशिकाओं की असामान्य रूप वृद्धि कैंसर का रूप धारण कर लेती है.शुरुआती स्तर पर इलाज कराने से बीमारी को मात दिया जा सकता है.
कैंसर का नाम सुनकर हर कोई दहल जाता है. शरीर के किसी खास अंग की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने पर कैंसर का रूप धारण कर लेती हैं. कुछ कैंसर में ट्यूमर हो जाता है जबकि ब्लड कैंसर जैसे ल्यूकेमिया में आम तौर पर ट्यूमर विकसित नहीं होता.
ट्यूमर है शुरुआती लक्षण
कैंसर शरीर के किसी हिस्से में भी शुरू हो सकता है. आम तौर पर मानव कोशिकाएं बढ़ कर नई कोशिकाओं में बंट जाती हैं. कोशिकाएं पुरानी होकर नष्ट हो जाती हैं और नई कोशिकाओं का स्थान ले लेती हैं. कैंसर की कोशिकाएं कई तरह से आम कोशिकाओं से अलग होती हैं. कोशिकाओं की असामान्य रूप वृद्धि कैंसर जैसे रोग को जन्म देती है.
कैंसर के शुरुआती लक्षण में शरीर के किसी हिस्से में ट्यूमर का बनना होता है. हालांकि हर ट्यूमर कैंसर का लक्षण नहीं होता है. मगर कैंसर पैदा करनेवाले ट्यूमर घातक होते हैं. कैंसर ग्रस्त ट्यूमर का इलाज नहीं करने पर इसके पूरे शरीर में फैलने का डर रहता है. आसपास के ऊतकों पर ये ट्यूमर हमला कर उन्हें नष्ट कर देते हैं.
कैंसर के हैं 100 प्रकार
आम तौर पर तंबाकू, शराब, गुटखा, पान मसाला, प्रदूषण और प्लास्टिक को कैंसर का कारण माना जाता है. विशेषज्ञों ने 100 प्रकार के कैंसर का पता लगाया है. उनमें प्रमुख रूप से ब्लड कैंसर, गले का कैंसर, मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्लैडर कैंसर, लिवर कैंसर, बोन कैंसर, पेट का कैंसर होते हैं.
कैंसर जेनेटिक बीमारी भी होती है. हमारी कोशिकाओं को काबू में करनेवाले जीन में बदलाव के कारण कैंसर होता है. ये आनुवंशिकी रूप में भी हो सकता है. कैंसर का पता प्रथम अवस्था में चलने पर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. अगर वक्त रहते इलाज शुरू कर दिया जाए तो कैंसर को मात दिया जा सकता है.
Health Tips: देर रात तक जागने के हैं ये फायदे, आते हैं क्रिएटिविटी से भरपूर नए-नए Ideas
Health Tips: नई जगह पर नींद होने के बावजूद सोना क्यों होता है मुश्किल? शोधकर्ताओं ने बताई ये बात
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )