HPV Causes Cancer : कैंसर दुनिया की सबसे घातक बीमारियों में से एक है. दिल की बीमारियों के बाद यह दूसरी सबसे ज्यादा जानलेवा बीमारी है. WHO के मुताबिक, हर साल कैंसर करीब 1 करोड़ लोगों की जान ले लेता है. मतलब दुनिया की हर 6वीं मौत कैंसर की वजह से हो रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, करीब 95% सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) का कारण ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) है. हालांकि, इससे कई अन्य तरह के कैंसर भी हो सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर यह एचपीवी क्या होता है और इससे कितने तरह के कैंसर फैलते हैं...




HPV क्या होता है




एचपीवी का पूरा नाम ह्यूमन पैपिलोमा वायरस है. इस वायरस के 100 से भी ज्यादा वैरिएंट दुनिया में हैं. ज्यादातर वैरिएंट खतरनाक नहीं हैं. इनसे किसी तरह का नुकसान नहीं होता है. इनकी वजह से सिर्फ हाथ, पैर या चेहरे पर मस्से हो सकते हैं. लेकिन इस वायरस के करीब 14 स्ट्रेन कैंसर का कारण बनते हैं.


इससे महिलाओं और पुरुषों में जननांग, होठ, जीभ और गले के कैंसर का खतरा रहता है. इस वायरस की सबसे खतरनाक बात है कि यह शरीर में बैठा रहता है लेकिन पता नहीं चलता कि कैंसर वाला वायरस है. जब ऐसे लोग किसी के साथ यौन संबंध बनाते हैं तो दूसरे व्यक्ति के संक्रमित होने का खतरा काफी ज्यादा हो सकता है.




HPV से कितने तरह के कैंसर हो सकते हैं




1. सर्वाइकल कैंसर 




2. ओरल कैंसर




3.वेजाइनल कैंसर




4. पेनाइल कैंसर 




5. एनल कैंसर




6. वल्वर कैंसर




क्या HPV वायरस से हर किसी को खतरा है




एक्सपर्ट्स के मुताबिक, HPV के इंफेक्शन से सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों में भी कैंसर का खतरा हो सकता है. हर कोई अपनी लाइफ में कभी न कभी एचपीवी वायरस के संपर्क में आते हैं लेकिन हमारा शरीर लड़कर उसे खत्म कर देता है लेकिन अगर इम्यूनिटी कमजोर है तो वायरस सर्विक्स एरिया की कोशिकाओं को कैंसर वाली कोशिकाओं में बदलना शुरू कर देता है. शुरू-शुरू में यह सामान्य इंफेक्शन की तरह ही होता है लेकिन आगे चलकर कैंसर बन जाता है.




एचपीवी से बचने के लिए क्या करें




1. सुरक्षित यौन संबंध बनाए रखें.




2. एचपीवी की वैक्सीन लगवाएं.




3. नियमित जांच और स्क्रीनिंग करवाएं.




4. धूम्रपान और शराब से बचें.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



Full Body Checkup: क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा