Cancer Symptoms: कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी का पता अधिकतर तब चलता है, जब यह दूसरे, तीसरे और चौथे स्टेज पर पहुंच जाती है. जबकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर कैंसर का पता शुरुआती स्टेज पर ही चल जाए तो इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है. ऐसे में अधिकतर लोगों का सवाल रहता है कि कैंसर का शुरुआती लक्षण क्या होता है, जिससे हम इस गंभीर बीमारी का पता घर पर ही लगा सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं एक ऐसा कारण जो कैंसर का संकेत देता है और इसे आपको बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
क्या होता है कैंसर का पहला लक्षण
डॉक्टरों के मुताबिक कैंसर के शुरुआती लक्षण में अत्यधिक पसीना आना एक बड़ा कारण हो सकता है. खासकर रात को सोते समय अगर आपको बहुत पसीना आता है, तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है. हालांकि, पसीना कई और वजह से भी आ सकता है. जैसे गर्मी या घबराहट होना. लेकिन अगर गर्मी के मौसम के बिना भी आपको 12 महीने पसीना आता है, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए और डॉक्टर से जरूर परामर्श करना चाहिए.
पसीना आने से कौन सा कैंसर हो सकता है
अगर रात को सोते समय आपको बहुत ज्यादा पसीना आता है तो कार्सिनॉइड ट्यूमर, ल्यूकेमिया, लिम्फोमा, बोन कैंसर, लीवर कैंसर और मेसोथेलियोमा कैंसर हो सकता है.
कैंसर में पसीना क्यों आता है
अब आपको बताते हैं कि कैंसर के शुरुआती लक्षण में पसीना क्यों आता है. दरअसल, हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कैंसर के शुरुआती लक्षण में हार्मोन लेवल में कई सारे बदलाव होते हैं और जब कैंसर के शुरुआती स्टेज पर बुखार होता है, तो आपके शरीर को ठंडा होने की कोशिश में बहुत ज्यादा पसीना आता है. कुछ मामलों में कीमोथेरेपी और हार्मोन की दवाई लेने पर भी रात में पसीना आ सकता है.
पसीना आने के अन्य कारण
जरूरी नहीं की रात के समय पसीना आ रहा है, तो आपको कैंसर ही हो उसके कई और कारण भी हो सकते हैं. जैसे प्री मेनोपॉज और मेनोपॉज के दौरान भी महिलाओं को पसीना आता है. गर्भावस्था के दौरान ब्लड फ्लो बढ़ जाने से रात के समय पसीना आता है. कुछ बैक्टीरियल इंफेक्शन होने से भी पसीना आ सकता है, हाइपरटेंशन, तनाव, चिंता यह भी पसीना आने का कारण हो सकता है. लेकिन लंबे समय तक अगर पसीना आने जैसी स्थिति बनी रहे तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें