बारिश की रिमझिम फुहार और आसमान से टपकती बूंदें हर किसी को लुभाती हैं. इस दौरान स्पेशल पकवान खाने का खूब दिल करता है. लेकिन अगर आप चाहते हैं बारिश के मौसम में सेहत नहीं बिगड़े तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. वरना हो सकता है फायदे के बजाए पेट दर्द, बदहजमी और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़े.


पत्तेदार सब्जियां


पत्तों वाली सब्जियों को बारिश के मौसम में खाने से मना किया जाता है. इसके पीछे सब्जियों में बैक्टीरिया का होना बताया जाता है. बैक्टीरिया बारिश का पानी लगने से ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं. इसलिए आपके बीमार पड़ने की ज्यादा आशंका रहती है. बारिश के मौसम में कड़वी सब्जी जैसे करेला, भिंडी और गोभी का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा.


ठेले पर बिकने वाले जूस


ठेले पर बिकने वाले पेय में हवा की नमी और मक्खियों के डेरे भी होते हैं. बारिश के मौसम में जूस पीने से पाचन शक्ति पर असर पड़ता है. इससे डायरिया जैसी बीमारी होने का खतरा रहता है.


सॉफ्ट ड्रिंक्स 


सॉफ्ट ड्रिंक्स हमारे शरीर में मिनरल को कम करते हैं. जिसके नतीजे में एंजाइम निष्क्रिय हो जाते हैं. इसलिए सॉफ्ट ड्रिंक्स को पीने से बेहतर है नींबू पानी, अदरक की चाय का सेवन करना. विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के मौसम में पाचन शक्ति संवेदनशील हो जाती है, इसलिए सॉफ्ट ड्रिंक्स से बचना चाहिए.


फ्राइड सामान 


बारिश के मौसम में गरम-गरम पकौड़े और समोसे खाने को मिल जाएं तो क्या कहना. मगर डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मौसम में शरीर को फ्राइड चीजों से दूर रखना चाहिए. मॉनसून का महीना पाचन शक्ति को सुस्त करने का कारण बनता है. और तली हुई चीजों के सेवन से आंत और पेट की समस्या से जूझना पड़ सकता है.


अगर आप भी खाते हैं ज्यादा तला-भुना भोजन तो हो जाएं सावधान! हो सकता है शरीर को ये नुकसान


जानिए- दफ्तर या कार्य स्थल पर सहयोगियों से किन बातों को कभी नहीं साझा करना चाहिए