Health Tips: आंखों को कमजोर होने से बचाने के लिए खाएं ये चीजें, जानें इसके फायदे
आजकल कम उम्र में ही आंखो में रोशनी कम होना आम समस्या बन गई है. लेकिन अगर हम अपने खान-पान पर थोड़ा सा ध्यान दें तो शायद इससे बचा जा सकता है .
![Health Tips: आंखों को कमजोर होने से बचाने के लिए खाएं ये चीजें, जानें इसके फायदे Health Tips How to take care of your Eyes know eye Care Tips Health Tips: आंखों को कमजोर होने से बचाने के लिए खाएं ये चीजें, जानें इसके फायदे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/11171520/photodune-3701437-woman-eyes-s.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eyes Care Tips: आजकल लोगों की समय से पहले ही आंखो रोशनी कम होने लगती है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों का खान पान सहीं नहीं होता है या यूं कहें कि कम्यूटर, फोन की स्क्रीन के सामने घंटों रहने से भी लोगों की आखों की रोशनी कम हो जाती है.हालांकि अगर हम अपने खान-पान पर थोड़ा सा ध्यान दें तो शायद इससे बचा जा सकता है. यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपनी डाइट में किन चीजों को शामिल करें जिससे आखों को कमजोर होने से बचाया जा सके. चलिए जानते हैं-
हरी सब्जियां (Green Vegetables)अपनी डाइट में करें शामिल
हरी पत्तेदार सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल जरूर करें. क्योकि हरी पत्तेदार सब्जियों में आयरन होता है जो आंखों के लिए बहुत जरूरी होता है. इससे हमारी आंखों की रोशनी तेज होती है.
बादाम के दूध का करें इस्तेमाल
हफ्तें में कम से कम 3 बार बादाम का दूध जरूर पीएं. क्योंकि इसमें विटामिन ई होता है जो कि आंखों को किसी भी प्रकार की बीमारी से लड़ने में मदद करता है.
अंडे डाइट में करें शामिल
क्या आपको पता हैं कि अंडे में अमीनो एसिड, प्रोटीन, और विटामिन बी2 होता है जो कि आखों के लिए बहुत जरूरी होता है. ऐसे में आप भी अंडे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.
गाजर (Carrot) खाना शुरू करें
गाजर आखों के लिए वरदान है. गाजर का जूस पीना सेहत के लिए तो अच्छा है ही इसके अलावा आंखों के लिए भी बहुत लाभदायक है. रोजाना एक गिलास गाजर का जूस पीने से आपकी आखों पर चढ़ा चश्मा भी उतर सकता है.
सोयाबीन डाइट में करें शामिल
अगर आप नॉन वेज नहीं खाते हैं तो सोयाबीन अपनी डाइट में शामिल करें. यह आपकी आखों के लिए बहुत फायदेमंद है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़े-
Eye Care Routine: आंख की समस्याओं के लिए इन प्राकृतिक देसी उपायों को आजमाएं
Healthy Eye: कंप्यूटर, लैपटॉप पर काम करते हैं? तो योग से बढ़ाएं आंखों की रौशनी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)