Health Tips: न्यू ईयर पर बहुत सारे लोग फिट रहने का रिजोल्यूशन लेते हैं. कुछ लोग गर्मियों में बॉडी बनाने का प्लान करते हैं तो कुछ लोग सर्दियों में वेट कम करके अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म करना चाहते हैं. कई बार सोशल नेटर्विंग साइट्स पर भी लोग अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की पिक्चर्स और वीडियो डालते हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करना इतना आसान नहीं. फिजिकल वर्कआउट के अलावा बेहद स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करनी पड़ती है. इसके अलावा मेंटली स्ट्रॉन्ग होना और डेडीकेशन रखना भी जरूरी है. लगन और कड़ी मेहनत से होती है बॉडी ट्रांसफॉर्म. अगर आप भी अपनी बॉडी बनाना चाहते हैं, बॉडी में एब्स या मसल्स बनाना चाहते हैं या फिर 10-15 वजन कम करके एकदम फिट शेप में आना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें.
लक्ष्य पाने के लिए लगे रहें
कई बार कोई लक्ष्य बनाना आसाना होता है और उसको पूरा करना बहुत मुश्किल. अगर थोड़ा बहुत वजन कम करने की बात हो तो इतना कठिन नहीं. लेकिन अगर आप फुल बॉडी ट्रांसफॉर्म करना चाहते हैं. या आपने कुछ फिटनेस गोल सेट किये हैं तो उनको पूरा करने के लिए दिमाग को भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. कई बार मन में आता है कि एक्सरसाइज छोड़ दें या डाइट पर कंट्रोल नहीं रख पाते . लेकिन यहां मन में इतना डेडीकेशन होना जरूरी है कि ऐसे विचारों पर कंट्रोल कर सकें. डाइटिशियन या जिम ट्रेनर का काम आपको गाइड करना है लेकिन उसके बाद आपकी मेहनत और लगन ही फिटनेस लक्ष्य तक पहुंचायेगी.
डाइट का रोल सबसे ज्यादा
अगर बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन चाहते हैं तो उसमें सबसे जरूरी है डाइट. मनचाही बॉडी पाने के लिए खाने पीने में बहुत बदलाव करना पड़ता है. अगर आप अपने शरीर में बहुत बड़े चेंज लाना चाहते हैं तो बेहतर होगा किसी डाइटिशियन की मदद लेना. कई बार इंटेंसिव वर्कआउट करने के बाद बहुत भूख लगती है ऐसे में आप क्या खाना खायें जिससे बॉडी को पूरा न्यूट्रिशन मिले ये पता होना जरूरी है. लेकिन साथ में ये भी ध्यान रखें कि आपकी डाइट आपकी एक्सरसाइज की मेहनत पर पानी ना फेर दे. इसके अलावा बॉडी ट्रांसफोर्मेशन या किसी खास फिटनेस गोल को अचीव करने के लिए प्रॉपर डाइट चार्ट होना जरूरी है.
सही वर्कआउट है जरूरी
अगर मनचाही बॉडी पाना चाहते हैं तो उसके लिए लगन और डाइट के अलावा तीसरी सबसे जरूरी बात है सही वर्कआउट करना. वैसे तो आजकल हर तरह एक्सरसाइज की इंफॉर्मेशन इंटरनेट पर मिल जाती है लेकिन अगर उसे सही तरीके से ना किया जाये तो कई परेशानियां भी हो सकती है. गलत वर्कआउट से नसों में खिंचाव आ सकता है या मसल्स पेन हो सकता है. ऐसे में इस बात का ख्याल करें कि किसी फिटनेस ट्रेनर या इंस्ट्रक्टर की देखरेख में वर्कआउट करें. एक्सपर्ट आपको इस बारे में भी गाइड करेंगे कि आपके शरीर और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए किस तरह की एक्सरसाइज होनी चाहिये. एक बात और, आपका जो भी फिटनेस गोल हो उसे पाने के लिए धीरे धीरे मेहनत करें. कई बार जल्दी से बॉडी बनाने के चक्कर में लोग ओवर एक्सरसाइज कर लेते हैं जिसका रिजल्ट उल्टा पड़ जाता है.
Chanakya Niti: पति और पत्नी के बीच नहीं होगी कभी कलह, जब रखेंगे इन बातों का ध्यान