Air Purifier: दिवाली और ठंड के साथ प्रदूषण ने भी दस्तक दे दी है. दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों की हवा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बढ़ गया है. हवा जहरीली होने से गले में खराश, एलर्जी, जुकाम, अस्थमा और एलर्जी जैसी समस्याएं बढ़ने लगी है. हेल्दी लोगों में भी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में एयर प्यूरिफायर (Air Purifier) की डिमांड बढ़ गई है, ताकि खराब हवा साफ हो सके और खुलकर सांस ले सकें. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एयर प्यूरिफायर हवा में मौजूद बदबू भी दूर कर करता है, इसका क्या काम होता है...




एयर प्यूरिफायर का काम क्या है




1. हवा में मौजूद खतरनाक केमिकल्स, वायरस और गंदगी बीमार बना देती है. एयर प्यूरीफायर हवा को साफ करके हेल्दी बनाने में मदद करता है.




2. एयर प्यूरिफायर कमरे में मौजूद अंदर खींचता है. इसके बाद हवा कई फिल्टर से होकर गुजरती है. इन फिल्टरों से धूल, कण, फंगस, गैस, प्रदूषण बढ़ाने वाले तत्व छन जाते हैं.


यह भी पढ़ें: देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम




एयर प्यूरिफायर में अलग-अलग तरह के फिल्टर




1. हेपा फिल्टर (HEPA Filter)- यह फिल्टर हवा में मौजूद 99.97% हानिकारक तत्वों को हटाता है.




2. एक्टिव कार्बन फिल्टर (Activated Carbon Filter)- यह फिल्टर हवा में मौजूद बदबू और गैसों को हटाने में मदद करता है.




3. आयनाइजेशन (Ionization)- यह तकनीक हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को हटाने के लिए आयनों का इस्तेमाल करती है.




4. यूवी लाइट (UV Light)- यह तकनीक हवा में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को मारने के लिए यूवी लाइट का उपयोग करती है.




एयर प्यूरीफायर के फायदे




1. हवा में मौजूद बदबू को दूर करना.




2. एलर्जी और अस्थमा के लक्षणों को कम करना.




3. हवा में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को मारता है.




4. सेहत को कई तरह के नुकसान पहुंचाता है.





एयर प्यूरीफायर कितनी तरह का होता है




रूम एयर प्यूरीफायर




पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर 




सेंट्रल एयर प्यूरीफायर




विंडो एयर प्यूरीफायर 




एयर प्यूरीफायर की खरीदारी के टिप्स




1. अपने घर और जरूरतों के अनुसार एयर प्यूरीफायर चुनें.




2. एयर प्यूरीफायर की फिल्टर क्षमता और बदलने की जरूरत रखें.




3. एयर प्यूरीफायर की शोर क्षमता और एनर्जी खपत पर ध्यान दें.




4. एयर प्यूरीफायर की वारंटी और सर्विस को देखें.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक