OMG! अब किसी भी उम्र में उग जाएंगे दांत, आ रही कमाल की दवा,. जानें क्या है पूरा माजरा
अभी दांत उगाने वाली दवा का क्लिनिकल ट्रायल पशुओं पर सफल तरीके से पूरा हुआ है. इसी साल इसका ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल भी शुरू होगा. सबसे पहले उन लोगों पर ट्रायल होगा, जिनके दांत जन्म से ही नहीं हैं.
Teeth Regrowth : वह दिन दूर नहीं जब किसी भी उम्र में दांत दवा से उग जाएंगे. जापान के वैज्ञानिक एक ऐसी दवा बनाया है, जो हर उम्र में दांत को आसानी से उगा देंगे. वैज्ञानिकों ने एक ऐसा एंटीबॉडी ड्रग बनाया है, जिससे अडल्ट दांत भी फिर से उगाए जा सकते हैं. दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी दवा की मदद से टूटे दांतों को नेचुरल तरीके से दोबारा से उगाया जा सकेगा. इस ड्रग का एनिमल ट्रायल पूरा हो चुका है. सितंबर 2024 से ह्यूमन ट्रायल की शुरुआत होगी. जानिए इस दवा के बारें में सबकुछ...
नेचुरल तरीके से उगेंगे दांत
जापानी न्यूज पेपर द मेनीची में बताया गया है कि क्योटो यूनिवर्सिटी एफिलिएटेड स्टार्टअप कंपनी Toregem Biopharma ने दांत उगाने वाला ड्रग बनाया है. कंपनी के को-फाउंडर डॉ. ताकाहाशी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उनकी दवा मेडिकल फील्ड में गेम चेंजर होगी. उनका ट्रीटमेंट USAG-1 जीन को टारगेट कर दांतों की ग्रोथ रोकने और नए दांतों के ग्रोथ बढ़ाने के काम आ रहा है.
दवा का ट्रायल
अभी इस दवा का क्लिनिकल ट्रायल पशुओं पर सफल तरीके से पूरा हुआ है. डॉ. कात्सु ताकाहाशी की अगुआई में ट्रायल चूहों और उन जानवरों पर हुआ है, जिनके दांतों का पैटर्न इंसानों की तरह है. अब इसी साल इसका ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल भी शुरू होगा. सबसे पहले उन लोगों पर ट्रायल होगा, जिनके दांत जन्म से ही नहीं हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही यह डेंटल मेडिसिन चमत्कार साबित होने वाला है.
मार्केट में कब तक आएगी दवा
द जापान टाइम्स के अनुसार, दवा बनाने वाली टीम ने 2025 में 2 से 6 साल के बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल का प्लान बनाया है, ये वो बच्चे होंगे, जिनके जन्म से ही दांत नहीं आए हैं. बच्चों को इंजेक्शन से ड्रग दिया जाएगा. अगर यह दवा सफल हुई तो उन लोगों के लिए रामबाण साबित होगी, जो दांत न होने से कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि साल 2030 तक यह दवा बाजार में आ सकती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )