महीनों से लोग होली का इंतजार करते हैं कि होली में खूब रंग-गुलाल के साथ खेलेगें और होली आते ही सबकी मस्ती भी शुरू हो जाती है. हालांकि, होली का रंग बालों में और चेहरे पर खूब लग जाता है, जिसे छुड़ाने में लोगों को बहुत मशक्त करनी पड़ती है, लेकिन होली के बाद अपनी स्किन का ज्यादा ख्याल रखना होता है. जब भी होली के बाद लगे हुए रंगों को छुड़ायें इस बात का खास ख्याल रखें कि इन इन बातों को न करें नहीं तो आपकी स्किन और बाल खराब हो सकते हैं.


रंग खेलने के बाद चेहरे पर साबुन न लगाए-अगर चेहरे पर रंग लगा है तो इसे साबुन और पानी से धोने से बचें, क्योंकि साबुन एसिडिक होता है जो त्वचा को रूखा बना देता है, इसके अलावा साबुन भी पूरी तरह से त्वचा के रंगों को नहीं हटाता है और जब आप पानी के साथ साबुन से चेहरे को बार-बार धोती हैं तो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है.


रंग लगने के बाद चेहरे पर स्क्रब न करें-होली के रंगों को हटाते समय आपको चेहरे पर स्क्रब का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि स्क्रब का इस्तेमाल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि केमिकल युक्त कलर पहले से ही त्वचा को रूखा बना देते हैं और त्वचा को नुकसान भी पहुंच चुका होता है और इसमें स्क्रब लगाने से त्वचा और ड्राई होने लगती है. अगर आपको चेहरे पर रैशेज, पिंपल्स या मुंहासे हैं तो आपको भूलकर भी स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.


रंग लगने के बाद क्लींजिंग करें-त्वचा से होली के रंग हटाने के लिए साबुन के इस्तेमाल की जगह क्लींजिंग क्रीम, जेल या लोशन का इस्तेमाल करें, इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें फिर नम रूई से इसे पोंछ लें. हल्के स्पर्श से आंखों के आसपास के क्षेत्र को भी साफ करें एक्पर्ट बताती हैं कि एलोवेरा युक्त क्लींजिंग जेल रंगों को घोलने और नमी को कम किए बिना उन्हें हटाने में मदद करते हैं इसलिए इनका इस्तेमाल आपके लिए बेहतर है.


होली खेलने के बाद गर्म पानी चेहरा न धोयें-जब भी आप त्वचा और बालों से होली के रंग हटा रही हैं आपको ध्यान में रखना चाहिए कि आप कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल न करें, रंग हटाने के लिए त्वचा और बालों को हमेशा ठंडे पानी से धोएं. चेहरा धोते समय अपने चेहरे को बहुत ज्यादा देर तक पानी से धोने से बचें त्वचा पर गर्म पानी के इस्तेमाल से त्वचा रूखी हो सकती है. यहां तक कि ठंडे पानी का ज्यादा इस्तेमाल भी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है गुलाल और पानी के रंग त्वचा को रूखा बनाते हैं.


होली के तुरंत बाद बालों में ट्रीटमेंट न कराएं-अगर आपके बालों में होली के रंग लगे हुए हैं तो बालों से इन्हें हटाने के लिए होली के तुरंत बाद किसी भी तरह के बालों के उपचार जैसे ब्लीच, हेयर कलर , स्ट्रेटनिंग या बालों को स्टाइल करने के लिए हॉट आयरन का इस्तेमाल करने  से बचें. अपनी त्वचा और बालों पर केमिकल, कलर या हीट का उपयोग करने से पहले कम से कम एक या दो सप्ताह तक प्रतीक्षा करें. इसके अलावा बालों और त्वचा से रंग हटाने के लिए मिनरल ऑयल के इस्तेमाल से बचें, आप नारियल तेल, तिल के तेल, जैतून का तेल इत्यादि तेलों का इस्तेमाल कर सकती हैं.


ये भी पढ़ें


कम कैलोरी लेने से दिखते हैं ये लक्षण, आप भी हो जाएं सतर्क


हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को नहीं करनी चाहिए ये एक्सरसाइज, बिगड़ सकती है सेहत



Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.