एक्सप्लोरर
Air Purifying Plants: इतने पॉल्यूशन के बीच घर की हवा को सांस लेने लायक बनायेंगे यह इनडोर प्लांट्स
Plants For Home: दीपावली का समय पास आते-आते देश के कई इलाकों में प्रदूषण बढ़ रहा है और हवा का स्तर खतरनाक होता जा रहा है. एयर प्यूरीफाइंग प्लांट्स की मदद से घर की हवा को सांस लेने लायक बनाया जाता है.
Air Purifying Plants For Home : अक्टूबर के आस-पास दिल्ली और कई अन्य राज्यों में भी हवा का स्तर खराब होने लगता है. हवा का स्तर खराब होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण पटाखे और पराली समेत कई फैक्टर जिम्मेदार होते हैं. हवा का स्तर (AQI) खराब होने से हर उम्र को लोगों की तकलीफ बढ़ जाती है. तरह-तरह की समस्याएं होने लगती है.
खराब हवा की वजह से क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिसऑर्डर, ब्रॉकियल अस्थमा, इंटरस्टीशियल लंग्स डिज़ीज़ (फेफड़ों का रोग), सिस्टिक फाइब्रोसिस, और यहां तक कि फेफड़ों का कैंसर भी लोगों को हो जाता है. ऐसे में अपने करीबियों का ख्याल रखने की जरूरत होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे प्लांट्स (Air Purifying Indoor Plants) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर की अंदर की हवा का स्तर सुधार सकते हैं और ताजी हवा पा सकते हैं..
स्पाइडर प्लांट
कई रिसर्च के मुताबिक स्पाइडर प्लांट, हवा के कणों से फॉर्मल्डिहाइड को हटा सकता है. साथ ही, यह हवा से हानिकारक तत्वों को भी अलग कर देता है. जैसे, बेंजीन और अमोनिया.
पीस लिली
अपने घर की हवा को साफ़ करने के लिए पीस लिली एक अच्छा विकल्प है. यह प्लांट कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्मल्डिहाइड और बेंजीन जैसी गैसों के असर को भी कम कर सकता है.
एरेका पाम
यह न सिर्फ़ आपके घर की हवा को साफ करता है बल्कि इससे घर के अंदर नैचुरल सजावट भी की जा सकती है. एरेका पाम का पौधा हवा से कार्बन डाइऑक्साइड, फॉर्मेल्डिहाइड, ज़ाइलीन, और टोल्यूनि जैसी ज़हरीली गैसों को भी हटा देता है.
स्नेक प्लांट
यह पौधा हवा में मौजूद खराब तत्वों जैसे फॉर्मल्डिहाइड, टोल्यूनि, और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड को बाहर निकालता. साथ ही, यह घर के अंदर की हवा में नमी और ऑक्सीजन को बढ़ाता है.
मनी प्लांट
यह पौधा न सिर्फ हवा में मौजूद रासायनिक जहरीले तत्वों को हटा देता है, बल्कि हवा को सांस लेने लायक भी बनाता है. इसलिए घर में इन पौधों को लगाना बेहतर माना जाता है. ये हमारे घर के वातावरण को शुद्ध रखते हैं.
ये भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
डॉ. सूर्यभूषण, प्रोफेसरProfessor
Opinion