Healthy Sleep Time: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जितना जरूरी खानपान और फिजिकल एक्टिविटीज हैं, उतना ही जरूरी नींद भी होता है. इससे न सिर्फ अच्छी ग्रोथ होती है, बल्कि शरीर और दिमाग भी अच्छी तरह काम करता है. नींद इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है और हार्मोन रेगुलेशन में मदद करता है. हालांकि, हर किसी की नींद अलग-अलग होती है. कई लोग ज्यादा सोते हैं और कुछ लोग काफी कम. नींद काफी हद तक लाइफस्टाइल, उम्र और मेडिकल कंडीशन पर भी निर्भर करती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि हर उम्र में अच्छी नींद की जरूरत होती है लेकिन किस उम्र में कितना सोना (Sleep Time) चाहिए, इसकी जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस उम्र में कितनी नींद लेनी चाहिए...

 

किस उम्र में कितना सोना चाहिए

 

0 से 3 महीने के नवजात को

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एक नवजात शिशु को 14 से 17 घंटे की नींद की आवश्यकता होती है. यह उनके विकास के लिए महत्वपूर्ण होता है. अगर बच्चा इतनी देर सो रहा है तो घबराना नहीं चाहिए. यह संकेत है कि बच्चे की ग्रोथ अच्छे से हो रही है.

 

4 से 11 महीने के बच्चे को

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 4 से 11 महीने की है, उन्हें रोजाना 12-15 घंटे सोना चाहिए. इससे उनके शरीर का विकास तेजी और अच्छी तरह से होता है. इसलिए पैरेंट्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

 

1 से 2 साल का बच्चा

जब बच्चे बड़े होते हैं तो वे चलना सीखते हैं, खेलते हैं. ऐसी चीजों में एनर्जी लगती है और उनका दिमाग ठीक तरह से काम करता रहता है. इसलिए उन्हें आराम की भी जरूरत होती है. ऐसे बच्चों को  कम से कम 11 से 14 घंटे तक सोना चाहिए.

 

3 से 5 साल के बच्चे 

प्री स्कूल जाने वाली उम्र यानी 3 से 5 साल के बच्‍चे लर्निंग फेज में होते हैं, इसलिए उन्हें आराम की काफी जरूरत होती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे बच्चों को कम से कम 10 से 13 घंटे तक सोना चाहिए.

 

6 से 12 साल के बच्चे

ऐसे बच्चे जो स्कूल जा रहे हैं और उनके शरीर का विकास हो रहा है. इस दौरान उनकी हाइट भी बढ़ती है. ऐसे बच्चों को कम से कम 9-12 घंटे सोने की सलाह एक्सपर्ट्स देते हैं, जो उनके लिए फायदेमंद होती है.

 

13 से 18 साल तक

टीनएजर लाइफ का ऐसा समय होता है, जब बच्चों में नए-नए शौक जन्म लेते हैं. उनका ज्यादातर समय नई चीजों को सीखने-समझने में चला जाता है. इस दौरान पढ़ाई और एक्टिविटीज का प्रेशर भी उन पर रहता है. उनके प्रजनन अंग भी इसी दौरान विकसित होते हैं. ऐसे में उनका सही विकास हो, इसलिए 8 से 10 घंटे की भरपूर नींद  की जरूरत होती है.

 

18 से 60 साल तक

वयस्क लोगों का अधिकतर समय काम और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच बीतता है. ऐसे में उनके पास पर्याप्त नींद का समय नहीं रहता है. उनकी लाइफ में काफी तनाव होते हैं. ऐसे में उन्हें थोड़ा आराम करने की जरूरत होती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस उम्र में कम से कम 7 से 9 घंटे तक सोना चाहिए.

 

61 साल से ज्यादा उम्र में

उम्र बढ़ने के साथ काम करने की क्षमता कम होती है. इसलिए ऊर्जा की ज्यादा जरूरत होती है. कई बुजुर्ग शारीरिक समस्याओं से भी जूझते हैं. वे ठीक से चल पाने में भी असमर्थ होते हैं. ऐसे में उन्हें 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

ये भी पढ़ें