एक्सप्लोरर
Advertisement
Health Tips: सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत का भी खजाना है पुदीने की चटनी, जानिए कितने मर्ज की है एक दवा
Health Tips: गर्मियों का मौसम यानी खाने की थाली में चटनी होना ही चाहिए. इस चटनी को चटखारे लेकर खाते हैं तो हर चटखारे के साथ आप अपनी सेहत में भी इजाफा कर रहे हैं.
Benefits Of Eating Chutney With Food: आज भी अधिकांश घर ऐसे हैं जिनकी खाने की थाली में चटनी की खास जगह होती है. चटनी का मीठा, खट्टा, तीखा और चटपटा स्वाद कई लोगों को पसंद आता है और खाने का स्वाद भी बढ़ाता है. ऐसे चटनियां खाने का फ्लेवर तो बढ़ाती ही हैं आपकी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती हैं. मार्केट में मौजूद सॉस और डिप के मुकाबले कहीं ज्यादा स्वादिष्ट और न्यूट्रिशन से भरपूर होती हैं. आज आपको बताते हैं चटनी खाने के कितने फायदे होते हैं. खासतौर से ताजी पुदीने की पत्तियां, धनिया, अदरक और लहसुन से बनी चटनी. जो अलग अलग परेशानियों से भी राहत देती है.
अपच से राहत
ताजा पुदीना डाइजेशन को भी इंप्रूव करता है. पुदीने में फायटोन्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं. इसमें मौजूद मेंथोल बाइल सॉल्ट और एसिड को एक्टिवेट करता है. जिससे डाइजेशन का काम आसान हो जाता है.
एक्ने से छुटकारा
मिंट में सैलसलिक एसिड भी होता है. ये एसिड एक्ने और पिंपल्स को काबू करता है. जिसकी वजह से स्किन अंदर से हेल्दी होना शुरू हो जाती है.
पीरियड्स में राहत
पीरियड्स के दौरान पेट फूला फूला लगता है तो मिंट लीफ उसमें भी राहत देती हैं. पुदीने के एंटी इनफ्लेमेटरी गुण पेट को फूलने से रोकते हैं और पीरियड्स में राहत देते हैं.
दूसरी चटनियों के फायदे
- अगर आप पुदीने के अलावा कोई और चटनी भी खाते हैं तो भी वो फायदेमंद है.
- आंवला, नींबू, केरी से बनी चटनी विटामिन सी का रिच सोर्स होती है. जो इम्यून सिस्टम को मजबूती देकर रोगों को दूर रखती है.
- पुदीने की चटनी से हार्टबर्न की समस्या में भी आराम मिलता है. किसी भी किस्म की चटनी में डलने वाला हरा धनिया या नेचुरल हरे खाद्या पदार्थ मुंह की दुर्गंध भी दूर करते हैं.
- चटनी की वजह से शरीर का इलेक्ट्रॉलाइटिक बैलेंस भी काफी हद तक संतुलित होता है. क्योंकि एक चटनी में काला नमक, जीरा जैसी चीजें भी एड की जाती हैं. जिनका बीपी कम रहता है, उन लोगों के लिए ये चीजें फायदेमंद होती हैं.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion