Low Urine Reasons : पेशाब के जरिए शरीर से टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकलते हैं. अगर यह न जाए तो शरीर की गंदगी किडनी में जमा हो सकती है, जो कई खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, आमतौर पर एक हेल्दी इंसान को हर तीन घंटे में एक बार पेशाब (Urine) जरूर आना चाहिए. यह उम्र के हिसाब से अलग-अलग भी हो सकता है. हालांकि, अगर इससे भी ज्यादा देर-देर तक यूरीन नहीं आ रहा है या 24 घंटे में कम पेशाब हो रहा है तो सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि यह कई गंभीर बीमारियों का लक्षण हो सकता है. इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए.
कम पेशाब होने के कारण
1. किडनी की समस्याएं
किडनी फेल्योर, किडनी स्टोन में कम पेशाब आना आम लक्षण है. पेशाब कम होने या रुक रुक के आने के पीछे का एक कारण किडनी में इंफेक्शन भी हो सकता है. ऐसे में बिना देर किए डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
2. यूरिन इंफेक्शन
यूरिन में इंफेक्शन होने की वजह से भी पेशाब रुक-रुककर या कम आता है. यूरिन कम आने का एक कारण पथरी भी हो सकता है. इसके अलावा यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) की वजह से भी पेशाब कब आ सकता है. प्रोस्टेट थैली में समस्या होने पर भी यूरिन की मात्रा नेचुरली कम हो जाती है.
3. डायबिटीज
डायबिटीज होने पर भी पेशाब कम आ सकता है. ब्लड शुगर बढ़ने पर इस तरह की समस्याएं देखने को मिलती है. इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और समय पर जाकर डॉक्टर से मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें :कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा
4. हार्ट या लिवर डिजीज
दिल की बीमारियों जैसे हार्ट फेल होना या लिवर सिरोसिस जैसी बीमारियों में भी कम पेशाब आता है. इनमें काफी-काफी देर तक पेशाब ही नहीं लगता है. ऐसी स्थिति को कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए.
5. न्यूरोलॉजिकल और हार्मोनल समस्याएं
न्यूरोलॉजिकल समस्या जैसे मल्टीपल स्केलेरोसिस में कम पेशाब आ सकता है. इसके अलावा हार्मोनल असंतुलन जैसे कि एडिसन रोग में भी कम यूरिन आ सकती है. इसकी वजह से काफी-काफी देर तक पेशाब लगती ही नहीं है.
6. कैंसर
कुछ प्रकार के कैंसर जैसे किडनी कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर में भी पेशाब कम आ सकता है. ऐसी कंडीशन में डॉक्टर से मिलकर बात करनी चाहिए और सही समय पर इलाज करवाना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे