Liver Damage Signs : आजकल बिगड़ती लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खानपान की वजह से लिवर को नुकसान पहुंच रहा है. यही कारण है कि इन दिनों लिवर से जुड़ी किसी न किसी तरह की समस्या से अधिकतर लोग परेशान हैं. इसलिए लिवर की सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है. लिवर डैमेज होने के कुछ लक्षण रात के समय नजर आते हैं. अगर समय रहते इन लक्षणों (Liver Damage Signs) को पहचान लिया जाए तो लिवर को डैमेज होने से बचाया जा सकता है. जानें रात में लिवर डैमेज होने के 5 संकेत क्या-क्या हैं...

 

शरीर में खुजली

लिवर से जुड़ी किसी तरहकी समस्या की वजह से स्किन में खुजली हो सकती है. दिन के समय कई बार खुजली की वजह से इसका पता नहीं चल पाता है लेकिन रात में अगर ऐसा हो तो सावधान हो जाना चाहिए. क्योंकि रात में खुजली, जलन जैसे लक्षण लिवर से जुड़ी समस्या के संकेत हो सकते हैं. इसलिए इसे इग्नोर करने की बजाय डॉक्टर को दिखाना चाहिए.

 

लिवर के आसपास दर्द होना

अगर लिवर से जुड़ी किसी तरह की समस्या है या लिवर डैमेज होने शुरू हो गया है तो वह कमजोर पड़ने लगता है. रात के समय जब लिवर में शरीर का ज्यादातर ब्लड जमा होने लगता है तब उसकी साइज बढ़ने लगती है और प्रेशर बन जाता है. ऐसे में लीवर में दर्द शुरू हो जाता है. ऐसा होना चिंताजनक हो सकता है.

 

जी मिचलाना और उल्टी

ऐसे लोग जिन्हें लिवर से जुड़ी किसी तरह की परेशानी हैं उन्हें अक्सर जी मिचलाने जैसे लक्षण महसूस होते हैं. दिन में फिजिकल एक्टिविटी न होने की वजह से भी ऐसी समस्याएं हो सकती हैं लेकिन अगर ये संकेत रात में मिले तो अलर्ट हो जाना चाहिए.

 

यूरिन के रंग में बदलाव

अगर आपके यूरिन का रंग बदल रहा है तो यह लिवर से जुड़ी बीमारियों का संकेत हो सकता है. दरअसल, लिवर डैमेज होने की वजह से बिलीरुबिन लेवल अचानक से बढ़ जाता है. जिससे यह किडनी में स्रावित होने लगता है. इस वजह से पेशाब का रंग बदल जाता है. रात के समय ऐसा होना ज्यादा खतरनाक हो सकता है, क्योंकि रात में लिवर में प्रेशर बढ़ने की आशंका हो सकती है.

 

पैर और टखनों में सूजन

लिवर में डैमेज होने की शुरुआत में पैर और टखनों में सूजन आ सकती है. अगर रात के वक्त ये लक्षण दिखाई पड़े तो सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि रात में लिवर में ब्लड कंसंट्रेशन बढ़ जाता है और प्रेशर की वजह से लिवर ज्यादा प्रभावित हो सकता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें