Long Covid : दुनियाभर में कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है. भारत समेत यूके में नए वैरिएंट एरिस (Eris Covid Variant) का पता चला है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों इसे लेकर अलर्ट किया है. कोरोना के नए वैरिएंट के आने से लॉन्ग कोविड का खतरा बना है. कई लोगों में संक्रमण तो ठीक हो गया है लेकिन एक साल के बाद भी पोस्ट कोविड के लक्षण नजर आ रहे हैं. हाल ही में आए एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना संक्रमित में लॉन्ग कोविड के खतरनाक लक्षण नजर आ रहे हैं. द लैंसेट जर्नल में पब्लिश एक स्टडी में पाया गया है कि लॉन्ग कोविड वाले मरीजों में पैरों के नीला पड़ जाने की परेशानी देखी है. इस रिपोर्ट के अनुसार, मरीज के हर 10 मिनट तक खड़े रहने बाद पैर नीला पड़ जा रहा है. आइए जानते हैं पोस्ट कोविड की इस समस्या के बारें में...

 

लॉन्ग कोविड में पैर नीला क्यों पड़ जा रहा है

लॉन्ग कोविड के दुष्प्रभाव को समझने के लिए अध्ययन में 33 साल के व्यक्ति के एक केस का जिक्र किया गया है. जिसमें एक्रोसायनोसिस नाम की बीमारी देखी गई है. एक्रोसायनोसिस पैरों की नसों में खून जमा होने वाली कंडीशन है. इस कारण पैर का रंग नीला पड़ जाता है. खड़े होने के एक मिनट बाद पैर लाल और 10 मिनट में नीले हो जा रहे हैं. इसके अलावा पैरों में भारीपन और खुजली की समस्याएं भी देखने को मिलती है.

 

शोधकर्ताओं का क्या कहना है

यूके लीड्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि पैर नीला होने के बाद जब व्यक्ति बैठता है तो दो मिनट बाद पैर पहले जैसा हो जाता है. इस अध्ययन में बताया गया है कि मरीज ने जो जानकारी दी, उशके मुताबिक, कोविड-19 संक्रमण के बाद से उसे इस तरह की समस्याएं हो रही हैं. अध्ययन में जब मरीज की जांच की गई तो उसमें एक्रोसायनोसिस की समस्या पाए गए, जो कोरोना से ही पैदा हुई है.

 

एक्रोसायनोसिस क्या है

यह एक फंक्शनल पेरिफेरल आर्टरी डिजीज है, जिसकी वजह से दोनों हाथों और पैरों का रंग नीला पड़ जाता है. प्राथमिक तौर पर एक्रोसायनोसिस को ज्यादातर लोगों के लिए नुकसानदायक नहीं माना जाता है लेकिन अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए तो गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. हालांकि, कोरोना की वजह से यह समस्या क्यों हो रही है, इस पर शोध चल रही है.

 

लॉन्ग कोविड के क्या दुष्प्रभाव हैं

खड़े होने पर हार्ट बीट का तेजी से बढ़ जाना

पोस्टुरल ऑर्थोस्टैटिक टैकीकार्डिया सिंड्रोम (POTS)

ब्लड प्रेशर की समस्या

सांस की समस्या

पाचन से जुड़ी समस्याएं

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें