Back Pain And Cancer : कमर दर्द काफी कॉमन समस्या है. लाइफस्टाइल में गड़बड़ी की वजह से ये दर्द काफी हद तक बढ़ जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, बैठने या सोने का गलत तरीका, चोट लगने की वजह से कमर में दर्द की समस्या होती है. आजकल युवाओं में ये ज्यादा देखने को मिल रही है. अक्सर लोग इस दर्द को अनदेखा कर देते हैं लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स ने अलर्ट किया है कि कुछ स्थितियों में कमर दर्द (Lower Back Pain) गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकता है. इसलिए इसे अनदेखा भी नहीं करना चाहिए.

 

क्या कमर दर्द कैंसर का संकेत

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, 30 से 40 की उम्र में ज्यादार लोग कमर दर्द की शिकायत से जूझ रहे हैं. बहुत देर तक बैठने और खराब लाइफस्टाइल की वजह से कमर दर्द की समस्या देखने को मिलती है. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अगर अक्सर कमर में दर्द रहता है तो ये कैंसर के संकेत भी हो सकते हैं. लेकिन क्या सचमुच कमर दर्द कैंसर का कारण बन सकता है. आइए जानते हैं...

 

कैंसर और कमर दर्द का संबंध

कई तरह के कैंसर पीड़ितों में पीठ दर्द की समस्या भी देखने को मिलती है. कैंसर की समस्या बढ़ने पर या मेटास्टेसिस का संकेत कमर दर्द भी हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, ब्रेस्ट, लंग्स, Testes और और Colon चार तरह के कैंसर ऐसे हैं, जिनके पीठ तक फैलने की आशंका ज्यादा होती है. इन कंडीशन में कमर दर्द का खतरा  काफी बढ़ सकता है. हालांकि, इन कंडीशन में कई दूसरी तरह की समस्याएं भी महसूस होती है.

 

लंग्स कैंसर और कमर दर्द

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 प्रतिशत लंग्स कैंसर से पीड़ित मरीजों में पीठ दर्द के लक्षण देखने को मिलती है. कैंसर रिसर्च यूके के मुताबिक, अगर लंग्स कैंसर हड्डियों तक फैल जाए तो पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने लगता है. इसलिए इस तरफ गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. लंग्स कैंसर होने पर रात में पसीना आना, ठंड लगना, बुखार या आंत में समस्या हो सकता है. बिना किसी कारण वजन भी कम हो सकता है.

 

क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स

डॉक्टरों का कहना है कि हर बार कमर दर्द का मतलब ये नहीं है कि कैंसर ही है. स्ट्रेचिंग और दवाओं के साथ शरीर के पॉश्चर को ठीक रख कमर दर्द की समस्या को कम किया जा सकता है. हालांकि, अगर फेफड़े से संबंधित किसी तरह की समस्या हो तो डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए. अगर कमर दर्द से लंबे समय तक आराम नहीं मिलता है, तब भी डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें