Lung Tumor Symptoms : फेफड़ों में ट्यूमर बनना बेहद गंभीर कंडीशन है. इसका सबसे पहला और बड़ा कारण तंबाकू और स्मोकिंग है. नॉन-स्मोकर्स में भी यह देखने को मिल सकता है. पिछले कुछ समय में लंग्स में ट्यूमर या लंग्स कैंसर (Lung Cancer) के मामले तेजी से बढ़े हैं. यह बीमारी किसी भी उम्र में हो रही है. इसकी वजह से जान जाने का भी खतरा है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, फेफड़ों में ट्यूमर बनने के कई लक्षण होते हैं, जो रोज-रोज दिखते हैं लेकिन अक्सर लोग इन्हें इग्नोर कर देते हैं. इसकी वजह से मामला गंभीर हो जाता है. ऐसे में इन लक्षणों को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं कि फेफड़ों में ट्यूमर बनने के क्या लक्षण होते हैं और कैसे इन्हें पहचाना जा सकता है...
यह भी पढ़ें: सावधान ! बिल्लियां तेजी से फैला सकती हैं Bird Flu, रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा
फेफड़ों में ट्यूमर बनने पर रोज दिखते हैं ये लक्षण
1. सांस लेने में परेशानी
फेफड़ों में ट्यूमर बनने से सांस लेने में परेशानी हो सकती है. अगर आपको भी यह समस्या लगातार हो रही है तो तुरंत सावधान हो जाइए, वरना खतरा बढ़ सकता है. ऐसी स्थिति में बिना देर किए डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
2. खांसी
अगर लगातार और लंबे समय से खांसी आ रही है तो तुरंत चेकअप करवा लें, क्योंकि ये फेफड़ों में ट्यूमर बनने का संकेत हो सकता है. खांसी की कई अन्य वजहें भी हो सकती हैं लेकिन कई बार ये लंग्स में कैंसर भी हो सकता है.
3. छाती में दर्द
छाती में लगातार दर्द होना भी फेफड़ों में ट्यूमर बनने का लक्षण हो सकता है. अगर आप भी ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं तो सावधान हो जाइए. कई बार छाती में दर्द को लोग एसिडिटी समझ लेते हैं, जो बाद में चलकर भयानक रूप ले सकती है.
4. वजन कम होना
फेफड़ों में ट्यूमर बनने से बिना किसी कारण अचानक से वजन कम हो सकता है. अगर आपमें भी यह समस्या है तो अनदेखा न करें. क्योंकि 80% मरीजों में लंग कैंसर का पता देरी से चलता है, जिसकी वजह से इलाज नहीं हो पाता है और जान तक जा सकती है.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
5. थकान
अगर थोड़ा ही काम करके थकान हो जाती है और सांस फूलने लगती है तो ये फेफड़ों में ट्यूमर बनने या लंग्स कैंसर के लक्षण हो सकते है. फेफड़ों के कमजोर होने पर ऑक्सीजन सही तरह अपना काम नहीं कर पाती है और इस तरह की दिक्कतें नजर आती हैं.
फेफड़ों में ट्यूमर बनने के कारण
1. धूम्रपान करना फेफड़ों में ट्यूमर बनने का एक प्रमुख कारण है.
2. एयर पॉल्यूशन भी फेफड़ों में ट्यूमर बनने का एक कारण हो सकता है.
3. जेनेटिक्स यानी फैमिली हिस्ट्री भी इसका एक कारण है.
फेफड़ों में ट्यूमर का इलाज कैसे होता है
एक्स-रे करके डॉक्टर फेफड़ों में ट्यूमर का पता लगाते हैं.
सीटी स्कैन से भी इस बीमारी का पता चलता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें