Makeup Tips: अगर आपकी आइब्रो हैं पतली तो इन ट्रिक्स को अपनाएं
Makeup Tips: चेहरे पर आइब्रो कितनी जरुरी है इस बात से सभी वाकिफ हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आप आइब्रो पेंसिल से अपनी आइब्रो को कैसे मोटा कर सकते हैं.
![Makeup Tips: अगर आपकी आइब्रो हैं पतली तो इन ट्रिक्स को अपनाएं Health Tips: Make thin Eyebrows look thicker in Mint, Makeup Tips Makeup Tips: अगर आपकी आइब्रो हैं पतली तो इन ट्रिक्स को अपनाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/28/3f31dcc3db72e3e8a8a1f096a9ba8f9d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Makeup Tips: हमारे चेहरे पर आइब्रो कितनी जरूरी है इस बात से सभी वाकिफ हैं. आइब्रो छोटी-बड़ी भी हो जाये तो ये चेहरे को बिगाड़ देता है. आजकल मोटी आइब्रो का चलन है. लोग पार्लर में आइब्रो बनवाने ख़ास तौर पर जाते हैं क्योंकि पतली आइब्रो चेहरे पर अच्छी नहीं लगती है. कुछ लोग आइब्रो को अच्छा दिखाने के लिए आइब्रो पेंसिल का भी इस्तेमाल करते हैं. आइब्रो पेंसिल एक छोटा सा टूल है पर इसके इस्तेमाल से पूरे चेहरे का लुक बदल दिया जा सकता है. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप अपनी आइब्रो को कैसे मोटा दिखा सकते हैं.
आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कैसे करें?
- आइब्रो बनाने से पहले हमेशा चेहरा धोकर ही शुरुआत करनी चाहिए.
- अपनी आइब्रो को छोटे ब्रश की मदद से ऊपर की ओर ब्रश करें.
- पेंसिल से आप अपनी आइब्रो में नजर आ रही खाली जगह को भर दें
- आइब्रो को हल्के हाथ से ही पकड़ना चाहिए.
- खाली स्थान भरने के बाद आपको आइब्रो को हल्के हाथ से ऊपर की ओर कुछ करना होगा.
आइब्रो को मोटा बनाने के लिए अपनाएं ये तरीके-
विटामिन ई- आपको विटामिन ई का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आइब्रो के बाल ज्यादा जल्दी बढ़ेंगे . आप इससे कैस्टर ऑयल में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
ग्रोथ सिरम- इसका इस्तेमाल अपनी आइब्रो को बढ़ाने में कर सकती हैं. यह तरीका तभी लाभकारी होगा जब आपके बाल पहले से ही हेल्दी होंगे. अगर वह पहले से ही हेल्दी नहीं है तो आप किसी स्किन स्पेशलिस्ट को जरूर दिखाएं.
ज्यादा देर तक मेकअप ना लगाएं- अगर आप कई घंटों तक मेकअप को लगाकर रखती है तो इसकी वजह से आइब्रोज के बाल झड़ जाते हैं. कई लोगों को यह सूट भी नहीं करता है. इसलिए ऐसे ना करें. काम खत्म होते ही अपने मेकअप को रिमूव करें.
जेल की मदद ले- जेल और वैसलीन की मदद से आइब्रो को स्टाइल किया जा सकता है. जेल या फिर वेसिलीन लेकर आप अपनी आइब्रोज के बालों को सेट भी कर सकते हैं. ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे आपकी आइब्रो खराब भी लग सकती हैं.
ये भी पढ़ें-
Face Fat: फेस फैट की समस्या से पाएं छुटकारा, बंद करें इन फूड्स का सेवन
Hair Mask: घर पर इस तरह बनाएं हेयर मास्क, बालों को मिलेंगे कई फायदे
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)