Male Breast Causes : कई पुरुषों के ब्रेस्ट काफी उभरे हुए होते हैं, जो शर्मिंदगी का कारण भी बनते हैं. जैसे ही वे फिटिंग वाले कपड़े पहनते हैं, उनके स्तन नजर आने लगते हैं. इसे मेल ब्रेस्ट या मैन बूब्स या गाइनेकोमैस्टिया (Gynecomastia) कहा जाता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, 50-60% तक पुरुष अपनी लाइफ में इस तरह की कंडीशन कभी न कभी फेस करते हैं. उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर ऐसा देखने को मिल सकता है.
इसका पहला स्टेज 14 साल तक की उम्र में होता है, जो 19-20 साल तक खुद ही ठीक हो जाते हैं. 40 साल तक की उम्र में ऐसा कभी भी हो सकता है. अब सवाल यह है कि आखिर पुरुषों का स्तन क्यों बढ़ जाता है. इसे ठीक करने का क्या तरीका है.
पुरुषों का स्तन क्यों बढ़ता है
हर महिला और पुरुष में जेंडर के आधार पर मेल-फीमेल टिश्यू होते हैं. जिन पुरुषों में फीमेल टिश्यू ज्यादा होते हैं, उनके ब्रेस्ट साइड बढ़ जाते हैं. पुरुषों में जब मेल हार्मोन यानी टेस्टोस्टेरोन (Testosterone) की कमी होती है और फीमेल हार्मोन एस्ट्रोजेन बढ़ने लगता है, तब उनमें मेल ब्रेस्ट की समस्या होती है. डॉक्टर्स के अनुसार, पुरुषों में स्टेरॉयड, मारिजुआना और अल्कोहल लेने की वजह से भी ये समस्या देखने को मिल सकती है. कई बार दवाईयों का रिएक्शन भी इसका कारण बन सकता है.
ये भी पढें: पीरियड्स के दौरान क्या आपको भी होता है सिरदर्द? हो सकते हैं माइग्रेन के लक्षण
मेल ब्रेस्ट के ये भी कारण
1. जंक फूड और फास्ट फूड भी पुरुषों के स्तन को बढ़ाने का कारण बन सकते हैं.
2. बचपन से मेल में ब्रेस्ट साइज नहीं बढ़ा है तो ज्यादातर मामलों में मोटापा कारण हो सकता है.
3. मोटापे की वजह से फैट बढ़ जाता है. फैट सेल्स में लाइपेज एंजाइम पाया जाता है, जो मेल हार्मोन टेस्टोस्टोरोन को फीमेल हार्मोन एस्ट्रोजन हार्मोन में बदलने का काम करता है.
4. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, आजकल गाय-भैंसों में दूध बढ़ाने के लिए ऑक्सिटोसिन इंजेक्शन लग रहा है, इन दूध से बने डेयरी प्रोडक्ट्स खाने से मेल ब्रेस्ट बढ़ सकता है.
5. आजकल बकरे या चिकन में मीट बढ़ाने के लिए स्टेरॉयड दियाजा रहा है, जब ये मीट पुरुषों के शरीर में जाता है तो उनका ब्रेस्ट साइज बढ़ जाता है.
6. कुछ दवाईयों, मेडिकल कंडीशन और एसिड की वजह से मेल ब्रेस्ट बढ़ सकता है.
ये भी पढें: पीरियड्स के दौरान क्या आपको भी होता है सिरदर्द? हो सकते हैं माइग्रेन के लक्षण
मेल ब्रेस्ट ठीक करने का तरीका
1. डॉक्टर्स के अनुसार, बच्चों में इसके लक्षण नजर आने पर उनके खानपान का ध्यान रखना चाहिए.
2. बच्चों को जंक फूड्स न खाने दें, ताकि मोटापा और बीमारियों से दूर रहें.
3. बच्चों में छोटी उम्र में मेल ब्रेस्ट की समस्या एक समय बाद खुद ही खत्म हो जाती है लेकिन अगर समस्या बनी रहे तो एक्सपर्ट से सलाह लें.
4. मेल ब्रेस्ट की समस्या लगातार बढ़ती जाए तो डॉक्टर्स वेजर या थर्मी ब्रेस्ट ट्रीटमेंट की सलाह भी दे सकते हैं. वेजर में ब्रेस्ट के पास छोटा कट लगाकर फैट और टिश्यू को निकाल दिया जाता है, जबकि थर्मी में बिना कट लगाए इस समस्या को खत्म किया जाता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें इससे जुड़े Myths and Facts