Soil Borne Infections : बगीचे में नंगे पैर चलना हो या मिट्टी में खेलना.. मिट्टी जब हमारे पैरों के तलवों को छूती है तो तरोताजा महसूस करा सकती है. लेकिन हाल ही में एक नई स्टडी में पता चला है कि हमारे आसपास की मिट्टी में कई तरह के जीवाणु और वायरस मौजूद होते हैं, जो हमारी सेहत के लिए खतरनाक हो सकते हैं.


वर्जीनिया टेक के जिंगकिउ लियाओ के नेतृत्व में की गई स्टडी में पाया गया कि कैसे मिट्टी के बैक्टीरिया एंटीबायोटिक रेसिस्टेंस जीन (ARG) ले जा सकते हैं. माइक्रो इंस्ट्रक्शन जो बैक्टीरिया को एंटीबायोटिक दवाओं के जरिए जिंदा रह सकते हैं. ये जीन ब्लूप्रिंट के तौर में काम कर सकते हैं. बैक्टीरिया प्रजातियों के बीच तेजी से फैल सकते है और खतरनाक नेटवर्क शुरू कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी में उठने और बैठने में हो रही है तकलीफ? ये टिप्स आजमा सकती हैं आप




क्या कहती है स्टडी




नेचर कम्युनिकेशंस मैग्जीन में पब्लिश स्टडी में यूएस में मिट्टी के सैंपल से करीब 600 लिस्टेरिया जीनोम का विश्लेषण करने पर पाया गया कि इन्वायरमेंटल फैक्टर्स एंटीबायोटिक-प्रतिरोधी जीन को फैलने से कैसे प्रभावित कर सकती है.


स्टडी के ऑथर जिंगकिउ लियाओ ने एक यूनिवर्सिटी की प्रेस रिलीजमें बताया कि मिट्टी रेसिस्टेंस बैक्टीरिया और एआरजी का एक अहम स्टोर है. इन्वायरमेंटल फैक्टर्स बैक्टीरिया के बीच इन जीनों के अस्तित्व, फैलने और लेनदेन को बढ़ावा देने वाली कंडीशन बनाकर एआरजी बढ़ा सकते हैं.


यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक




मिट्टी से किस तरह के खतरे




शोधकर्ताओं ने पाया कि मिट्टी में मौजूद जीवाणु और वायरस हमारी सेहत के लिए कई तरह के खतरे पैदा कर सकते हैं. स्टडी के अनुसार, मिट्टी में मौजूद जीवाणु एंटीबायोटिक रेसिस्टेंस का कारण बन सकते हैं, जिससे हमारे शरीर में एंटीबायोटिक का प्रभाव कम हो जाता है. जबकि मिट्टी के वायरस शरीर में वायरल संक्रमण को बढ़ा सकते हैं.


वहीं, बैक्टीरिया शरीर में बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा पैदा कर सकते हैं. इस स्टडी के नतीजों से यह साफ होता है कि मिट्टी के नीचे कई खतरनाक बीमारियों के जीवाणु मौजूद होते हैं. इसलिए, हमें अपने आसपास की मिट्टी को साफ रखने के लिए जागरूक होना चाहिए.




मिट्टी को साफ रखने लिए क्या करें




नियमित रूप से मिट्टी की जांच करें.




मिट्टी में मौजूद जीवाणु और वायरस को नष्ट करने के लिए उचित उपाय करें.




किसी गंदी जगह नंगे पांव जाने से बचें.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे