Milk Bottle Cleaning: शिशु की इम्‍यूनिटी नाजुक होने के साथ ही, पूरी तरह से विकसित भी नहीं हुई होती है. ऐसे में बड़ों को सावधान रहना पड़ता है ताकि शिशु को बीमारियों और इंफेक्‍शन से बचाया जा सके. ऐसे में छोटे बच्चों की दूध की बॉटल को धोना और स्‍टरलाइज करना बेहद जरूरी होता है, नहीं तो बच्चों की हेल्थ को काफी नुकसान हो सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब तक बच्‍चा साल भर का न हो जाए तब तक हर बार बॉटल से दूध पिलाने के बाद बॉटल और स्क्रू कैप साफ और स्टेरलाइज करना जरूरी है. दरअसल, बच्‍चे कई तरह के इंफेक्शन से लड़ने के लिए उतने स्ट्रॉन्ग नहीं होते. वहीं, दूध में बहुत जल्‍दी बैक्‍टीरिया पनपते हैं. ऐसे में अगर आप बच्चे को बॉटल से दूध पिलाती हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए. यहां हम आपको बॉटल साफ करने का तरीका बता रहे हैं.

 

ऐसे क्लीन करें दूध की बॉटल 

दूध की बॉटल को साफ करने के लिए पहले इसे बॉटल ब्रश से अच्छी तरह से साफ करें. छेद में जमा दूध टीट बॉटल ब्रश  की मदद से अलग करें.  गर्म पानी में डिश वाशिंग डिटर्जेंट मिलाएं. अब इसमें गर्म पानी और डिश वाशिंग डिटर्जेंट डालकर हिलाएं. इसके बाद साफ पानी से धो लें.

 

बॉइलिंग मेथड

एक बड़े पैन में पानी लें और इसमें टिट्स और बोतल के सभी पार्ट्स डाल दें. अब पानी में उबाल आने दें और 5 मिनट तक उबलने दें. सभी पार्ट्स को पैन में ही ठंडा होने दें. अब इन्‍हें एक बर्तन में रखकर फ्रिज में 24 घंटे के लिए रख दें. इसके बाद इस्तेमाल करें.

 

स्टेरलाइज मेथड

दूध की बॉटल को स्टेरलाइज मेथड से साफ करने के लिए बोतल के सभी पार्ट्स स्टेरलाइजर में रखें और निर्देशानुसार पानी डाल दें. अगर आप माइक्रोवेव स्टेरलाइज यूज कर रही हैं तो स्टरलाइज़र को माइक्रोवेव में रखकर ऑन कर दें. इसके बाद सभी पार्ट्स को फ्रिज में एक कंटेनर में स्टोर करके रख दें. अब धोकर इस्तेमाल कर दें.

 

ये भी पढ़ें-