Health Tips: लोग मच्छर भगाने के लिए कौन कौन से जतन नहीं करते. महंगी से महंगी दवाईयां मशीन और ना जाने क्या क्या पर मच्छरों पर इनका कम असर होता है बल्कि इंसानों पर इसका ज्यादा असर होने लगता है. जिसका परिणाम हमें लंबे समय के बाद देखने को मिलता है.
मच्छर मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियां फैलाते हैं. ऐसे में इनसे बचना भी जरूरी है. इन्हें भगाने वाले कोएले के धुएं से कैसे आप बच सकते हैं. दरअसल इन धुंए से आपके लंग्स को सबसे ज्यादा खतरा है. जिससे कैंसर होने का भी खतरा है. आइए मच्छर भगाने वाले क्वाॅइल या अगरबत्ती से निकलने वाले धुएं से ऐसे ही हाने वाले नुकसान के बारे में जानें.
फेफड़े को पहुंचाता है नुकसान
मच्छर भगाने वाली क्वॉइल और अगरबत्ती के धुएं में कैंसर पैदा करने वाले के तत्व होते हैं. जिसके कारण लंग कैंसर होने का खतरा अधिक होता है. इतना ही नहीं बल्कि अगर आप बंद कमरे में क्वाॅइल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह 100 सिगरेट के धुंए लेने के बराबर है. क्वाॅइल में पाया जाने वाला पायरेथ्रिन पेस्टीसाइड है जो कि फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है.
मार्केट में अब कई तरह के नो स्मोक वाले क्वाॅइल भी आ गए हैं. इनमें धुंआ तो नहीं होता पर कार्बन मोनोऑक्साइड काफी मात्रा में निकलती है. जो लंग्स को नुकसान पहुंचाती है. यही नहीं बल्कि बाजार में उपलब्ध मच्छर भगाने वाले मशीन भी हमारी सेहत के लिए हानिकारक है. मशिन से निकलने वाले स्मेल को भी हम बंद कमरे में इनहेल करते हैं, जो कहीं ना कहीं हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक है.
उपाय
अगर आपको मच्छरों से छुटकारा पाना ही है जो आप उन जगहों का ध्यान रखें जहां बरयात का पानी जमा हो जाता है। उन जगहों को हमेशा साफ सुथरा रखें। इससे मच्छर पनपेगें ही नहीं। वहीं, आप एशेंशियल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: