Most Common Cancer:  कैंसर बेहद खतरनाक और जानलेवा बीमारी है. कैंसर की जानकारी देरी से होने के चलते इससे बच पाना मुश्किल हो जाता है. यही कारण है कि जितनी जल्दी कैंसर के लक्षणों का पता चलता है, जान बचने की उम्मीद भी उतनी ही ज्यादा होती है. वैसे तो कैंसर एक-दो नहीं बल्कि 100 से ज्यादा तरह के होते हैं. इनमें से कई कैंसर के तो शुरुआत में लक्षण ही नहीं पता चल पाते हैं. हालांकि, सबसे ज्यादा होने वाले कैंसर की बात करें तो उनमें कुछ लक्षण नजर आते हैं. आज हम आपको भारत में होने वाले 5 सबसे कॉमन कैंसर (Most Common Cancers) के बारें में बताने जा रहे हैं, जिनके शुरुआती संकेतों और लक्षणों की जानकारी आपको होनी चाहिए.

 

1. फेफड़े का कैंसर 

भारत में होने वाले सबसे कॉमन कैंसर में से एक फेफड़ों का कैंसर (Lung Cancer) भी है. 2022 में देश में लंग्स कैंसर के करीब 70,275 केस थे, जिसके 2025 तक दोगुने हो जाने की आशंका है. इस कैंसर के सबसे प्रमुख लक्षणों में लगातार खांसी आना, सीने में दर्द, खांसी के साथ खून आना, सांस लेने में दिक्कतें होना शामिल है.

 

2. ओरल कैंसर

ओरल कैंसर यानी मुंह का कैंसर ज्यादातर पुरुषों में ही होता है. महिलाओं में होने वाला यह 5वां सबसे कॉमन कैंसर है. ज्यादातर तंबाकू की वजह से यह कैंसर होता है. इसके लक्षणों में शुरुआत में मुंह में छोटे घाव, लाल धब्बे या न ठीक हो पाने वाले घाव हैं.

 

3. ब्रेस्ट कैंसर

नेशनल सेंटर फॉर डिजीज इंफॉर्मेटिक्स एंड रिसर्च की 2020 की रिपोर्ट में बताया गया कि महिलाओं में होने वाले कैंसर में से करीब 39.14 प्रतिशत मामले ब्रेस्ट कैंसर के होते हैं. इसके लक्षणों में ब्रेस्ट पर गांठ बनना, शेप-साइज में बदलाव, त्वचा का छिलना, निपल से ब्लीडिंग होना है.

 

4. सर्वाइकल कैंसर

इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले इस कैंसर को लेकर एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया में सर्वाइकल कैंसर के हर 5 में से एक मरीज भारत से है. सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि सर्वाइकल कैंसर से होने वाली चार में से एक मौत भी हमारे ही देश में होती है. इसके लक्षणों की बात करें तो वजाइना से ब्लीडिंग, इंटरकोर्स के दौरान दर्द, पेल्विक वाले पार्ट में भी तेजी से दर्द होना शामिल है. 

 


5. खाने की नली में कैंसर

जब कैंसर कोशिकाएं भोजन नली के अंदर बढ़ती हैं, तब यह कैंसर होता है. इसे एसोफैगल कैंसर कहते हैं. भारत में यह 6वां सबसे आम कैंसर है. इसके लक्षणों में खाना निगलने में परेशानी (डिस्फेगिया), लगातार अपच की शिकायत, लगातार खांसी आना, अनियंत्रित वजन शामिल है. 

 



Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.