Mouth Cancer: 8 संकेत दिखें तो समझ जाएं हो चुकी है मुंह के कैंसर की शुरुआत, तुरंत हो जाएं सावधान
मुंह के कैंसर के 80% से ज्यादा मामलों में रेडियोथेरेपी की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा सर्जरी या कीमोथेरेपी से भी इसका इलाज होता है. हालांकि, कई बार देरी से पता चलने की वजह से जानलेवा भी हो सकता है.
Mouth Cancer Symptoms : मुंह का कैंसर होंठ, जीभ और मुंह के तल पर होते हैं, लेकिन कुछ लोगों में गाल, मसूड़ों, मुंह के ऊपरी सतह, टॉन्सिल और लार ग्रंथियों में भी ओरल कैंसर (Oral Cancer) की शुरुआत हो सकती है. इसका मुख्य कारण तंबाकू और शराब का सेवन है. मुंह के कैंसर के 80% से ज्यादा मामलों में रेडियोथेरेपी की जरूरत पड़ती है.
इसके अलावा सर्जरी या कीमोथेरेपी से भी इसका इलाज होता है. हालांकि, कई बार देरी से पता चलने की वजह से जानलेवा भी हो सकता है, इसलिए मुहं में जब भी 8 संकेत दिखे तो सावधान हो जाना चाहिए, तुरंत भागकर डॉक्टर के पास जाना चाहिए, क्योंकि ये माउथ कैंसर के शुरुआती संकेत हो सकते हैं.
मुंह के कैंसर के 8 लक्षण
1. दांतो का ढीला होना
2. गर्दन के आसपास गांठ जैसा नजर आना
3. होंठ पर सूजन या घाव जो ठीक नहीं हो रहा है
4. निगलने में परेशानी या दर्द
5. बोलने में बदलाव होना
6. मुंह से खून आना या सुन्न हो जाना
7. जीभ या मसूड़ों पर सफेद या लाल धब्बे
8. बिना किसी कारण वजन कम होना
मुंह के कैंसर के कारण
1. तंबाकू या शराब का ज्यादा सेवन
2. ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV)
3. एपस्टीन-बार वायरस (EBV)
4. जेनेटिक
5. खराब ओरल हाइजीन
6. मसूड़ों की बीमारी
7. सूर्य के ज्यादा संपर्क में रहना
8. सुपारी ज्यादा चबाना
मुंह के कैंसर का इलाज क्या है
1. मुंह के कैंसर का इलाज उसके प्रकार, जगह और कंडीशन पर निर्भर करता है.
2. सीटी और MRI स्कैन जैसे टेस्ट से पता चलता है कि कैंसर कितना बढ़ा है. स्टेजिंग से डॉक्टर इलाज का फैसला लेते हैं.
3. मुंह के कैंसर के लिए आम उपचार सर्जरी है, जिसकी मदद से ट्यूमर हटाया जाता है. शुरुआती चरण के कैंसर में सर्जरी प्रभावी हो सकता है.
4. रेडियोथेरेपी से कुछ छोटे मुंह के कैंसर का इलाज हो सकता है.
5. कीमोथेरेपी में ट्यूमर को मारने या सिकोड़ने के लिए मेडिसिन का इस्तेमाल होता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )