Heart Disease Myths Vs Facts : आजकल काम का प्रेशर, खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से कम उम्र में भी लोगों का दिल कमजोर हो रहा है. इसकी वजह से हार्ट अटैक समेत कई गंभीर हार्ट डिजीज (Heart Disease) का खतरा बढ़ रहा है. दुनियाभर में हर साल तेजी से हार्ट डिजीज के मरीज बढ़ रहे हैं. इसका कारण इस बीमारी को लेकर तमाम तरह के भ्रम हैं.
ऐसी बातों को लेकर 'एबीपी लाइव हिंदी' की खास पेशकश है Myth Vs Facts. 'Myth Vs Facts सीरीज' की कोशिश है कि आपको दकियानूसी बातों की दलदल से निकालकर आपतक सच्चाई पहुंचाना.लोगों को अक्सर गलतफहमी रहती है कि सिर्फ सीने में दर्द ही हार्ट डिजीज या हार्ट अटैक का संकेत है. अगर आप भी इसे लेकर कंफ्यूज हैं तो यहां जानिए इससे जुड़े मिथ और फैक्ट्स...
Myth : सीने में दर्द का मतलब हार्ट अटैक होता है
Fact : हार्ट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चेस्ट पेन यानी सीने में दर्द के एक नहीं कई कारण हो सकते हैं. यह दिल में आर्टरी ब्लॉकेज से भी हो सकता है, जिसे एनजाइना कहते हैं. यह छाती में दूसरी समस्याओं की वजह से भी हो सकता है. सीने में दर्द फेफड़े या टीबी की बीमारी के संकेत भी हो सकते हैं. पसली टूटने पर भी सीने में दर्द हो सकता है. एसिडिटी में भी ऐसी समस्या हो सकती है.
Myth : सीने में दर्द नहीं मतलब यह हार्ट डिजीज नहीं
Fact : करीब दो-तिहाई हार्ट अटैक में सीने में दर्द मुख्य समस्या होती है. बाकी एक तिहाई मरीजों को सीने में दर्द की समस्या नहीं होती है. उन्हें कंधे में दर्द, जबड़े में दर्द, गले में घुटन, पसीना, सांस की समस्या, मितली, चक्कर आना या थकान जैसी शिकायतें हो सकती हैं.कुछ लोगों को तो हार्ट डिजीज या हार्ट अटैक में कोई लक्षण ही महसूस नहीं होता है.
Myth : अगर सीने में दर्द राइड साइड है तो यह हार्ट अटैक नहीं है
Fact : हार्ट अटैक में सीने में दर्द बाएं, दाएं या दोनों ओर हो सकता है. इसमें छाती में कहीं भी दबाव या जकड़न महसूस हो सकता है. ऊपरी पेट के हिस्से या गर्दन, हाथ, कंधे और जबड़े तक यह दर्द फैल सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Myths Vs Facts: क्या एक बार कैंसर होने के बाद अस्पताल में ही गुजर जाती है जिंदगी? जानें सच