दिनभर शरीर को ऊर्जावान बनाए रखने के लिए सुबह के नाश्ते की अहम भूमिका है. सुबह का नाश्ता अच्छा और पोषण से भरपूना होना चाहिए. कई बार लोग सुबह नाश्ते के लिए गलत आहार चुन लेते हैं. गलत आहार का असर सीधा हमारे शरीर पर पड़ता है. रात में जब सो कर हम सुबह उठते हैं तो हमारा पेट बिल्कुल खाली होता है. इसलिए नाश्ते में ऐसी चीजों को नहीं शामिल करना चाहिए जिन्हें खाली पेट नहीं खाना चाहिए.


सलाद
सलाद का सेवन सेहत के लिए बहुत जरूरी है लेकिन खाली पेट सलाद खाने से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. यदि आप खाली पेट सलाद खाते हैं तो पेट में गैस और हार्टबर्न जैसी समस्या हो सकती है.


खट्टे फल
संतरा, मौसंबी, नींबू, कीवी जैसे खट्टे फलों को खाली पेट खाना नुकसादायक हो सकता है. दरअसल, खट्टे फलों में ऐसिडिक होता है, जिन्हें खाली पेट खाने से गैस्ट्रिक और हार्टबर्न जैसी समस्याएं हो सकती हैं.


केला
केला एक बहुत ही अच्छा आहार है. लेकिन खाली पेट इस फल को खाने से बचना चाहिए. खाली पेट केले का सेवन उल्टी और पेट में बेचैनी जैसी परेशानी का कारण बन सकता है.


कार्बोनेटेड ड्रिंक्स
कार्बोनेटेड ड्रिंक्स सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. हालांकि फिर भी लोग इसे लेते हैं. अगर आप भी इस ड्रिंक्स को लेते हैं तो कभी भी खाली पेट भूलकर भी इनका सेवन न करें.


टमाटर
टमाटर खाली पेट खाने पर नुकसान पहुंचा सकता है. टमाटर में भी खट्टे फलों की तरह ऐसिडिक होता है जो हमारे पेट के लिए नुकसानदायक हो सकता है.


यह भी पढ़ें:


राम मंदिर निर्माण में आएगा इतने करोड़ का खर्च, कोषाध्यक्ष गिरिजी महाराज ने दी ये अहम जानकारी