Bird Flu Virus in America : दुनिया के सबसे ताकतवर देश में एक नई महामारी का खतरा मंडरा रहा है. यह बेहद खौफनाक वायरस बताया जा रहा है. इसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. अमेरिका (America) में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ रहा है. आशंका जताई गई है कि यह महामारी का रूप ले सकती है. दरअसल, बर्ड फ्लू यानी एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) अब पक्षियों तक सीमित नहीं है, बल्कि इंसानों और जानवरों में भी फैल रहा है.


हाल ही में यूएस में बर्ड फ्लू की वजह से 20 बिल्लियों की मौत हो गई थी. इसके अलावा वहां एक शख्स भी मौत भी इस वायरस से संक्रमित होने की वजह से हो गई थी. उसके ब्लड सैंपल की जांच में पाया गया कि बर्ड फ्लू वायरस में म्यूटेशन हुए हैं. मतलब उसके जीन में बदलाव हुए हैं, जो वायरस का नया रूप है और यही सबसे बड़ी चिंता है.




एवियन इन्फ्लूएंजा से अमेरिका में कितना खतरा




इन्फ्लूएंजा वायरस यूएस के लिए चिंता का विषय बना है. 2025 में इसके गंभीर बनने की आशंका जताई जा रही है. हाल ही में यह वायरस कई अमेरिकी राज्यों में डेयरी मवेशियों में फैला. पिछले साल 2024 में अमेरिका में इसके 61 मामले मिले थे, जिनमें से ज्यादातर खेती-किसानी का काम करने वाले संक्रमित मवेशियों के संपर्क में आने या कच्चा दूध पीने की वजह से हुए थे. इससे पहले के दो सालों में अमेरिका में सिर्फ दो केस ही सामने आए थे, जिसके मुकाबले यह काफी ज्यादा है. इंसानों के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने में मृत्यु दर 30% है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है.




सीडीसी की रिपोर्ट अलर्ट करने वाली




यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) की रिपोर्ट के अनुसार, इस महामारी का असर इंसानों पर गंभीर होता जा रहा है. कैलिफोर्निया में ऐसे 36 मामले मिले हैं, जो पूरे देश में मिलने वाले 65 के आधे से भी ज्यादा हैं. इस आंकड़ें के बढ़ने की भी आशंकाएं हैं. वाशिंगटन के एक अभयारण्य में 20 बड़ी बिल्लियों की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हो गई.




बर्ड फ्लू के क्या-क्या लक्षण हैं




मांसपेशियों में दर्द होना




बुखार आना




सांस लेने में तकलीफ होना




बर्ड फ्लू से किसे ज्यादा खतरा




अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि बर्ड फ्लू से आम लोगों को खतरा कम है. ऐसे लोग जो पोल्ट्री में काम करते हैं या पशुओं को संपर्क में ज्यादा आते हैं, उनके संक्रमित होने की आशंका ज्यादा रहती है.  संक्रमित जानवरों का कच्चा दूध पीने वालों में भी ज्यादा रिस्क हो सकता है.




बर्ड फ्लू से कैसे बचें




1. बीमार या मृत जानवरों, जंगली पक्षियों और मुर्गियों के संपर्क में न आएं.




2. पक्षियों या बिना पके पोल्ट्री उत्पादों को न छूएं या इसके बाद हाथों को अच्छी तरह धोएं.




3. खाने से पहले पोल्ट्री वाली चीजों को अच्छी तरहपकाएं.




4. जंगली पक्षियों या बीमार या मृत जानवरों के साथ सीधा संपर्क होता है तो PPE किट पहनें.




5. जंगली या घरेलू पक्षियों के लार, बलगम या मल से दूरी बनाएं.




6. अगर आप ऐसे इलाकों में गए हैं, जहां पक्षी रहते हैं तो घर आकर जूते उतारकर ही अंदर जाएं.




बर्ड फ्लू से कैसे निपट रहा अमेरिका




अमेरिका बर्ड फ्लू पर निगरानी बनाए है और रोकथाम के लिए कई कदम उठा रहा है. जीनोमिक सर्विलांस हो रहा है. सीडीसी वायरल सैंपल का विश्लेषण करने और म्यूटेशन को ट्रैक करने में इसका इस्तेमाल कर रहा है. लोगों से बीमार जानवरों के संपर्क में आने और पोल्ट्री उत्पादों को सही तरह पकाने की अपील की जा रही है. सीडीसी का कहना है कि मौजूदा वैक्सीन के उपयोग की भी तैयारी है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे