Low Blood Sugar: तेज गर्मी और उमस की वजह से कई लोग अक्सर बेहोश हो जाते हैं. उन्हें बार-बार चक्कर भी आते हैं. क्या आप भी इस तरह की दिक्कत से जूझ रहे हैं तो समझ लीजिए कि यह ब्लड शुगर लो होने की दिक्कत हो सकती है. आइए आपको इस बीमारी के बारे में हर चीज बताते हैं. साथ ही, इसके लक्षण और इससे निपटने के तरीकों की भी जानकारी देते हैं.

  


जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों को डायबिटीज होती है, उन्हें ब्लड शुगर लो होने पर दिक्कत होने लगती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीजों को ज्यादा केयर की जरुरत होती है. थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा बन सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर लो ब्लड शुगर इतना खतरनाक क्यों है और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए...


ब्लड शुगर लो होना कितना खतरनाक
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ब्लड में शुगर का लेवल बढ़तना जितना खतरनाक है, उतना ही शुगर कम होना भी. ब्लड शुगर लो होने को Hypoglycemia कहते हैं. इस स्थिति में हार्ट अटैक भी आ सकता है या शरीर के कई ऑर्गन्स काम करना बंद कर सकते हैं, जो जानलेवा हो सकता है. डॉक्टर के अनुसार, ब्लड में शुगर का लेवल 60 MG/DL से कम होना लो की कैटेगरी में आती है. इस पर समय पर ध्यान देना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह साइलेंट किलर की तरह होता है.


लो ब्लड शुगर के लक्षण


1. बहुत ज्यादा लो फील करना या शरीर की एनर्जी कम होना
2. ज्यादा थकान रहना, पसीना निकलना
3. दिल की धड़कन तेज होना
4. घबराहट महसूस करना
5. उल्टी, दस्त
6. इमरजेंसी में अचानक से बेहोशी
7.  झटका आना


ब्लड शुगर लो होने का कारण


जब खाने के बीच ज्यादा गैप होता है
हेल्दी डाइट न होना
बहुत ज्यादा गर्मी में रहना
बहुत ज्यादा वर्कआउट करना
डायबिटीज के मरीज इंसुलिन लेते हैं लेकिन खाना नहीं खाते तो शुगर लो हो सकता है.


ब्लड शुगर का इलाज क्या है


1. शरीर में थकान या कमजोरी महसूस होते ही ग्लूकोज के लेवल को मेंटेन करने के लिए बिस्किट, चीनी, आइसक्रीम, कैंडी, कॉफी और मीठी चीजें खाएं.
2. मीठा खाने से आराम न हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
3. बेहोशी की कंडीशन में तुरंत अस्पताल लेकर जाएं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: ब्रेन की नसें हो रही हैं जाम तो ऐसे करें पता नहीं तो स्ट्रोक का बढ़ जाएगा खतरा