Health Tips: लिवर हमारी बॉडी का बहुत ही इंपॉर्टेंट पार्ट है क्योंकि लिवर को हमारी बॉडी की केमिकल फैक्ट्री माना जाता है. लिवर ब्लड में मौजूद केमिकल लेवल को मेंटेन रखने के लिए 24 घंटे काम करता है और बॉडी से टॉक्सिक सब्स्टेंस को निकालने में अहम भूमिका निभाता है. लिवर हमारी बॉडी का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्गन है. इतना इंपॉर्टेंट होने के बावजूद जाने-अनजाने कई लोग लीवर की सेहत पर ठीक तरीके से ध्यान नहीं देते जिसके चलते लिवर खराब होने की कगार पर पहुंच जाता है.
अक्सर कई लोग कुछ ऐसे काम करते हैं जिससे लिवर खराब होने लगता है. ज्यादातर लोग सोचते हैं कि सिर्फ शराब ही आपके लीवर को नुकसान पहुंचा सकती है लेकिन ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है. शराब के अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं जो आपके लीवर को सीधा नुकसान पहुंचाती हैं. ऐसे में उन आदतों के बारे में आपका जानना बहुत जरूरी है जो धीरे-धीरे आपके लिवर को खराब कर सकती हैं.
अपनी डाइट में सफेद आटे से बनी चीजों को खाने से बचना चाहिए. ये ज्यादातर प्रोसेस्ड होते हैं और इनमें विटामिन, मिनरल्स और फाइबर की काफी कम क्वांटिटी पाई जाती है. साथ ही सफेद आटे से ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है ऐसे में जरूरी है कि आप पिज़्ज़ा, पास्ता, ब्रेड, और बिस्किट जैसी चीजों का सेवन लिमिटेड क्वांटिटी में ही करें. इन सभी चीजों को बनाने में व्हाइट आटे का इस्तेमाल किया जाता है जो आपके लिवर की हेल्थ लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं.
रेड मीट
रेड मीट में बहुत ज्यादा मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जिसे पचा पाना आपके लिवर के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है. दरअसल प्रोटीन को तोड़ना लिवर के लिए आसान नहीं होता. ऐसे में एक्सेस प्रोटीन के निर्माण से लिवर से जुड़ी तमाम तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.
पेनकिलर्स
रोजमर्रा की जिंदगी में कभी सिर दर्द तो कभी शरीर का दर्द होने पर लोग पेनकिलर्स का सेवन करते हैं. ऐसे में यह जानना आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि आप को कितनी मात्रा में पेन किलर लेना चाहिए. अगर आपने गलती से पेनकिलर्स का ज्यादा मात्रा में सेवन कर लिया तो यह आपके लिवर पर बहुत ही बुरा असर डाल सकती हैं. पेन किलर्स का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल आपके लिवर को खराब कर सकता है. तो पेनकिलर्स आप अपने डॉक्टर की सलाह पर ही लें.
ये भी पढ़ें
Sawan Fast Diet : साबूदाने की खीर और खिचड़ी से हो गए हैं बोर, ट्राई करें स्वादिष्ट और हेल्दी रबड़ी