Osteoarthritis : क्या घुटने मोड़ने पर कटकट की आवाज आती है. क्या क्रैकिंग सा कुछ भी सुनाई देता है. अगर हां तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ये क्रॉनिक डिजीज ऑस्टियोआर्थराइटिस हो सकती है, जो जोड़ों को प्रभावित कर सकती है. बुढ़ापे में होने वाली इस बीमारी में घुटनों में असहनीय पीड़ा होती है, जिसकी वजह से चलने-फिरने में दिक्कतें होती हैं.
इसे डीजेनेरेटिव आर्थराइटिस भी कहते हैं. इसमें जोड़ों में मौजूद कार्टिलेज डैमेज होने लगता है. जिसकी वजह से क्रीपिटस यानी क्रैकिंग, ग्रेटिंग या पॉपिंग साउंड की आवाज सुनाई देने लगती है. एक नई स्टडी के अनुसार, इन आवाजों का मतलब है कि आप ऑस्टियोआर्थराइटिस की चपेट में आ रहे हैं. ज्यादातर में ऑस्टियोआर्थराइटिस होने के बाद घुटनों में आवाजें सुनाई दी हैं. हालांकि,शुरुआती स्टेज में किसी तरह का दर्द नहीं होता है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या होती है ये बीमारी और इसके क्या लक्षण होते हैं...
यह भी पढ़ें :कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा?
ऑस्टियोआर्थराइटिस क्या होता है
सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, आर्थराइटिस (Arthritis) के एक नहीं बल्कि 100 से ज्यादा प्रकार होते हैं. इनमें सबसे ज्यादा कॉमन आर्थराइटिस ऑस्टियोआर्थराइटिस,
रूमेटॉइड आर्थराइटिस, सोरियाटिक आर्थराइटिस और गाउट होता है. ऑस्टियोआर्थराइटिस सामान्य तौर पर 50-60 साल के बाद देखने को मिलता है. हालांकि, महिलाओं को 40-50 साल में भी यह शुरू हो सकता है. अगर किसी का वजन ज्यादा है तो इससे भी कम उम्र में इस बीमारी से परेशान हो सकता है.
ऑस्टियोआर्थराइटिस के क्या लक्षण होते हैं
1. जोड़ों में हल्का या गंभीर दर्द
2. जोड़ों में जकड़न और सूजन
3. शुरुआती स्टेज में दर्द आमतौर पर कोई शारीरिक काम करने के बाद बढ़ जाता है.
4. बीमारी बढ़ने पर काम न करने के बावजूद जोड़ों में दर्द रहता है.
5. जोड़ों में कमजोरी
6. घुटनों से कभी-कभी क्रीकिंग या ग्रेटिंग की आवाज सुनाई देना
जोड़ों से कटकट की आवाज क्यों आती है
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, घुटने में होने वाली क्रेपिटस या कटकट की आवाज तब होती है, जब घुटने का कार्टिलेज टूट जाता है और हड्डियां आपस में रगड़ खाने लगती हैं.यह आवाज होने पर दर्द नहीं होता है लेकिन ऑस्टियोआर्थराइटिस होने का खतरा हो सकता है.
ऑस्टियोआर्थराइटिस का खतरा किसे सबसे ज्यादा
उम्रदराज
महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज्यादा खतरा
ज्यादा वजन होना या मोटापा
खेलकूद या किसी एक्सीडेंट में चोट लगने से
कुल लोगों में जेनेटिक तौर पर भी बीमारी हो सकती है
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे