Over Sleeping Problem: अच्छे खासे बिजी शेड्यूल के बाद दिनभर थकान होना लाजमी है. थकान होने के बाद रात को अच्छी नींद आती है और यही नींद सुबह आपको नए दिन की शुरुआत के लिए रिचार्ज करती है. लेकिन अच्छी नींद का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप पूरा दिन सोते रहें. 6 से 8 घंटे की नींद पर्याप्त मानी जाती है जो आपको अगले दिन एनर्जी से भरपूर रखती है. लेकिन अगर आप उनमें से हैं जिन्हें दिन भर की थकान और नींद महसूस होती है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. जिस तरह जरूरत से कम सोना नुकसानदायक होता है ठीक उसी तरह जरूरत से ज्यादा सोना भी शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है. चलिए इस खबर में आज हम आपको बताते हैं आखिर क्यों आती है जरूरत से ज्यादा नींद. क्या हो सकते हैं ओवरस्लीपिंग के कारण और कैसे इनसे पाया जा सकता है छुटकारा.
क्या है ओवरस्लीपिंग के कारण
ज्यादा नींद कई बीमारियों को देती है न्यौता
रात में अच्छी नींद लेने के बावजूद अगर आपको दिन भर नींद आती है तो यह कई बीमारियों की ओर इशारा करती है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप दिन भर थकान और नींद महसूस करते हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए.
ईरेगुलर स्लीप पेटर्न
लगातार बिगड़ रही लाइफस्टाइल के चलते लोगों का स्लीपिंग पैटर्न बिगड़ रहा है. यही वजह है कि जिन लोगों का सोने का समय और उठने का समय फिक्स नहीं है या फिर उसमें रोज बदलाव होता है ऐसे लोग ओवरस्लीपिंग की समस्या का शिकार हो जाते हैं.
एनर्जी ड्रिंक हो सकती है कारण
अगर आप बॉडी को एनर्जी देने के लिए एनर्जी ड्रिंक लेने के आदी हैं तो भी आपको ज्यादा सोने की समस्या घेर सकती है. जरूरत से ज्यादा एनर्जी ड्रिंक लेना आपका स्लीपिंग पैटर्न बिगाड़ती है और आपके बॉडी को नुकसान पहुंचाती है.
फिजिकली एक्टिव ना होना
जो लोग फिजिकल एक्टिविटीज से भागते हैं या फिर बहुत कम बॉडी मूवमेंट करते हैं ऐसे लोगों में आलस और थकान ज्यादा देखने को मिलती है. ऐसे में अगर ओवरस्लीपिंग समस्या से बचना चाहते हैं तो बॉडी मूवमेंट और एक्सरसाइज जरूरी है.
इस तरह पाएं ओवर स्लीपिंग से छुटकारा
अगर दिन में काम होने के बावजूद आपको नींद आती है और काम में ध्यान नहीं लग पाता है तो ओवर स्लीपिंग की समस्या ने आपको घेर लिया है. ऐसे में आज हम कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से इस दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है
स्लीपिंग पैटर्न मेंटेन करें
अगर आपके रात में सोने और सुबह जागने का समय फिक्स हो जाएगा तो आपकी बॉडी क्लॉक भी फिक्स हो जाएगी. ऐसे में ओवर स्लीपिंग की दिक्कत आसानी से दूर की जा सकती है.
डाइट का रखें ख्याल
दिन भर एनर्जी से भरपूर बने रहने के लिए आपकी डाइट भी उसी हिसाब से होनी चाहिए. सुबह से लेकर शाम तक प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, एनर्जी से भरपूर डाइट लें. इससे आपको नींद नहीं आएगी और ऊर्जा से भी भरपूर रहेंगे.
खूब पानी पिएं
पानी एनर्जी का सबसे बड़ा और आसानी से मिलने वाला रिसोर्स है. खूब पानी पीएं क्योंकि शरीर में पानी की कमी होते ही शरीर थकावट महसूस करने लगता है.
रोजाना एक्सरसाइज करें
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन रहता है, इस स्लोगन को फॉलो करते हुए रोजाना एक्सरसाइज या वर्कआउट करने की आदत डालें. एक्सरसाइज एक तरह से स्ट्रेस बस्टर का काम भी करता है.
ये भी पढ़ें-