पैरों में दिखें ये साइन तो हो जाएं सावधान, वरना ये कैंसर बना लेगा अपना शिकार
पैनक्रियाज पाचन तंत्र का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है.ये पेट के पीछे होता है,जो खाने को पचाने के लिए कई जरूरी एंजाइम्स बनाने का काम करता है.ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन बनाता है.
Cancer Warning Signs : पैरों में दिखने वाली छोटी-मोटी समस्याओं को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. क्योंकि ये गंभीर भी हो सकते हैं. ऐसी ही एक समस्या डीप वेन थ्रोम्बोसिस (Deep Vein Thrombosis-DVT) है. इसमें पैरों के नसों के अंदर खून जम जाता है. अगर समय पर इसका इलाज न हो तो पैर काटने तक की नौबत आ जाती है.
ये बीमारी तब ज्यादा खतरनाक हो जाती है, जब ब्लड क्लॉट ब्रेक होकर खून के साथ शरीर के अन्य अंगों तक पहुंचता है. डीप वेन थ्रोम्बोसिस की वजह से पैरों में दर्द या सूजन हो सकती है. कभी-कभी DVT पैनक्रिएटिक कैंसर का पहला वॉर्निंग साइन भी हो सकता है. एक रिसर्च में पाया गया कि 70 प्रतिशत तक कैंसर मरीज ब्लड क्लॉटिंग के बढ़ते जोखिम से अनजान थे. ऐसे में पैरों में दिखने वाली इस समस्या को कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें : क्या होता है स्लीप मैकसिंग?.क्या इसकी वजह से वाकई आपको मिल सकती है गुड नाइट स्लीप, जानें इसके बारे
क्या कहता है रिसर्च
एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, European Cancer Patient Alliance (ECPC) के एक सर्वे में पाया गया कि डीप वेन थ्रोम्बोसिस, पैनक्रिएटिक कैंसर का संकेत हो सकता है. ऐसे में पैरों के इस तरह के लक्षण से सावधान रहना चाहिए. एक्सपर्ट्स के अनुसार, पैनक्रिएटिक कैंसर की वजह से खून चिपचिपा हो सकता है, जिससे थक्के जमने की आशंका बढ़ जाती है, जिससे डीप वेन थ्रोम्बोसिस जैसी कंडीशन हो सकती है. जो अक्सर बीमारी के शुरुआती संकेतों में से एक है.
डीप वेन थ्रोम्बोसिस के लक्षण
पैरों में दर्द
पैरों में सूजन
पैरों में लालीमा
पैरों का गर्म होना
यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर
कब हो जाएं अलर्ट
एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसका एक लक्षण सांस की तकलीफ है, जो तब होता है जब खून का थक्का उखड़ जाता है और फेफड़ों तक चला जाता है, जिसकी वजह से सीने में तेज दर्द या सांस लेने की समस्या होती है. इसे पल्मोनरी एम्बोलिज्म भी कहा जाता है, जो इमरजेंसी कंडीशन है. हालांकि, द कैंसर सोसाइटी कहती है कि खून का थक्का जमने का मतलब आमतौर पर यह नहीं है कि आपको कैंसर है. ज्यादातर खून के थक्के अन्य चीजों की वजह से होते हैं.
पैनक्रिएटिक कैंसर क्या होता है
पैनक्रियाज पाचन तंत्र का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. यह पेट के पीछे होता है, जो खाने को पचाने के लिए कई जरूरी एंजाइम्स बनाने का काम करता है. इसके साथ ही ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन बनाता है. जब पैनक्रियाज के सेल्स असामान्य गति से बढ़ने लगते हैं, तब ट्यूमर का रूप लेते हैं. इसे ही पैनक्रिएटिक कैंसर (Pancreatic Cancer) कहते हैं. इसकी सही समय पर पहचान न की जाए तो खतरनाक हो सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )