Health Tips: ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए चेतावनी, इन चीज़ों का इस्तेमाल कहीं बना न दे आपकी स्किन को बेजान
Health Tips: अक्सर सर्दियों में लोगों को ड्राई स्किन की परेशानी का सामना करना पड़ता है और इस परेशानी से निजात पाने के लिए लोग न जाने क्या कुछ नहीं लगाते चेहरे पर. जिसकी वजह से स्किन ठीक होने की बजाय और खराब होती चली जाती है.
Health Tips: स्किन के लिए ठंड के मौसम को बेहद खराब माना जाता है. क्योंकि सर्दियों में हवा रूखी होने के कारण त्वचा की नमी उड़ जाती है. जिसकी वजह से स्किन काफी ज़्यादा बेजान दिखने लगती है. ये दिक्कत उन लोगों के लिए तो और भी बड़ी बन जाती है जिनकी स्किन का टेक्सचर पहले से ही ड्राई है. ऐसे में ज़रूरी है कि सर्दियों के दौरान खानपान से लेकर स्किन पर यूज़ होने वाले प्रोडक्ट्स का खास ख्याल रखा जाए. ताकि ये सभी चीजें स्किन को नुकसान न पहुंचा सकें. इसलिए आज हम आपको उन चीज़ों की लिस्ट देनें जा रहे हैं जिनसे सर्दी के मौसम में तौबा करना ही बेहतर है. यानी कि वो 5 चीज़ें जिन्हें सर्दी में अपने स्किन पर लगाना, आपकी स्किन को बेजान और बर्बाद कर सकता है.
नींबू विटामिन सी से भरपूर होने की वजह से नींबू को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. लेकिन इसमें मौजूद एसिड यानी फोटोटॉक्सिक नामक तत्व, सर्दी के मौसम में आपकी स्किन को ड्राई कर रूखी बना सकता है, जिससे आपको जलन और दानों की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
चावल का आटा चावल का आटा स्टार्च से भरपूर होता है जो स्किन को गहराई से साफ करने का काम करता है. इसी वजह से इसका सबसे ज़्यादा इस्तेमाल एंटी एजिंग फेस मास्क में किया जाता है. मगर सर्दियों में चावल का आटा आपकी स्किन पर रैशेज पैदा कर सकता है. जिसके कारण आपकी स्किन खुरदुरी हो सकती है.
खीरा खीरा-ककड़ी जैसी चीजों का इस्तेमाल आमतौर पर नेचुरल तरीके से स्किन को निखारने के लिए गर्मियों में किया जाता है. खीरे के इस्तेमाल स्किन सॉफ्ट होती है और आँखों के नीचे के डार्क सर्कल्स भी कम होते हैं. लेकिन ठंड के मौसम में ये आपकी स्किन से सारा तेल खींच कर उसे और ड्राई बना सकता है.
आलू आलू को स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करने के लिए यूज़ में लाया जाता है. लेकिन सर्दियों में इसे चेहरे पर लगाना आपसे आपकी स्किन का निखार छीन सकता है क्योंकि इसमें मौजूद स्टार्च ठंड के दिनों में स्किन को और ड्राई करने का काम करता है.
टमाटर आपने देखा होगी कि कई तरह के ब्यूटी पैक्स में टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन सर्दियों में ये आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है. टमाटर में मौजूद अम्लीय गुण स्किन को ड्राई करते हैं. इसलिए सर्दियों के दौरान अपने चेहरे पर टमाटर लगाने से बचें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )