स्किन चाहे ड्राई हो या फिर ऑइली हो, इसका ख्याल रखना सबसे अहम जिम्मेदारी होती है.स्किन की देखभाल करने के लिए सभी महिलाएं क्रीम का इस्तेमाल करती हैं तो कुछ घरेलू उपायों का भी इस्तेमाल करती हैं. वही बात करें, रिजल्ट की तो यह निर्भर करता है कि हम किस इंग्रीडिएंट्स को अपनी स्किन पर इस्तेमाल कर रहे हैं. किसी भी चीज को अपने चेहरे पर लगाने से पहले आप अपने स्किन टाइप को ध्यान में ज़रूर रखें क्योंकि जो इंग्रीडिएंट्स ड्राई स्किन के लिए अच्छे होते हैं वह ऑइली स्किन पर परेशानी भी ला सकते हैं. इसीलिए ज़रूरी है इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए आगे काम करने की. लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत होती है ऑइली स्किन वाले लोगों को, क्योंकि उनके चेहरे पर एक्ने मुंहासे आदि कई समस्याएं आ जाती हैं जिनको जड़ से हटाना बहुत मुश्किल हो जाता है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जिनसे ऑयली स्किन वाली महिलाओं को दूर रहना चाहिए क्योंकि इनका सेवन आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है.


ऑयली इंग्रीडिएंट्स से बनाएं दूरी- अगर आपकी स्किन ऑयली है ऐसे में बादाम, रोगन, बादाम ऑयल या फिर ऑलिव ऑयल जैसे इंग्रीडिएंट्स से दूरी बनाए रखें क्योंकि आपकी स्किन में पहले से ही ऑयल मौजूद होता है. इसमें और ऑयल लगाना आपके स्किन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा. साथ ही साथ इस से ब्रेक आउट की भी समस्या हो सकती है. हालांकि आपकी स्क्रीन पर एक्स्ट्रा वर्जिन कोकोनट ऑयल लगा सकती हैं. आप इससे स्किन की मसाज भी कर सकती है और मेकअप भी रिमूव कर सकती है लेकिन लंबे समय तक स्किन पर ना छोड़ें.


स्किन केयर प्रोडक्ट से बचें - ऑयली स्किन वाले लोगों को स्किन केयर प्रोडक्ट से बचना चाहिए क्योंकि इसमें आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस का इस्तेमाल किया जाता है जिससे आपको एक्ने व अन्य स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में खुशबू आपकी स्किन को परेशान भी कर सकती है. इसलिए जितना हो सके आप आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस वाले प्रोडक्ट से दूरी बनाए रखें.


नींबू का इस्तेमाल- ऑयली स्किन वालों को नींबू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि आपकी स्किन में इचिंग पैदा कर सकता है. अगर आप चाहती हैं कि आपकी सिम को विटामिन सी मिले तो ऐसे में नींबू की जगह आप और चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे कि ऑरेंज जूस. अगर आप नींबू को यूज करना ही चाहती हैं तो ऐसे में इसको सीधा स्क्रीन पर ना प्रयोग करें बल्कि शहद में मिक्स करके ही अप्लाई करें.


ये भी पढे़ं-बालों में इस तेल को लगाने से बचें, हो सकती है हेयर फॉल की समस्या


गर्मियों के मौसम के लिए इस तरह करें अपनी स्किन की देखभाल, फॉलो करें ये टिप्स


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.