Peter Pan Syndrome: हाल ही में मुंबई (Mumbai) की विशेष अदालत में पीटर पैन सिंड्रोम से जुड़ा ही एक केस आया था. तब कोर्ट ने नाबालिक का यौन शोषण करने के आरोपी को इसलिए जमानत दे दी थी क्योंकि वह पीटर पैन सिंड्रोम (Peter Pan Syndrome) से पीड़ित था. पीटर पैन सिंड्रोम एक तरह की साइकोलॉजिकल कंडीशन है, जिसमें पीड़ित इम्च्योर होता है. ऐसे लोग लापरवाही से जिंदगी जीते हैं और जिम्मेदारी लेने से भागते हैं. 

 

कहां से आया 'पीटर पैन सिंड्रोम' शब्द

पीटर पैन सिंड्रोम शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल साल 1983 में मनोवैज्ञानिक डैन कैली ने किया था। तब उन्होंने ऐसे पुरुषों के व्यवहार के बारे में बताने के लिए इस शब्द का उपयोग किया जो बड़े होने से इनकार करते हैं और अपनी उम्र के हिसाब से व्यवहार नहीं करते हैं. स्कॉटिश उपन्यासकार जेम्स मैथ्यू बैरी ने 1990 के दशक की शुरुआत में पीटर पैन नाम का एक काल्पनिक पात्र बनाया था. यह काल्पनिक पात्र एक ऐसे युवा का था जो बेहद लापरवाह था और जो कभी बड़ा नहीं होता. आइए जानते हैं पीटर पैन सिंड्रोम के लक्षण और इलाज...

 

पीटर पैन सिंड्रोम के लक्षण


  • बचकाना या अपनी उम्र के हिसाब से ठीक से व्यवहार न करना.

  • इस सिंड्रोम से पीड़ित लोग अक्सर अपने से कम उम्र के लोगों से दोस्ती करना चाहते हैं. 

  • हमेशा दूसरों पर निर्भर रहते हैं और लगातार अक्सर लोग इनके व्यवहार या तौर-तरीकों से परेशान रहते हैं.

  • दूसरों की बातों को मानने से इनकार करना, किसी भी जिम्मेदारी को लेने से डरना.

  • ऐसे लोग लंबे समय तक अपने संबंधों को बनाए नहीं रख पाते. खासतौर पर रोमांस. ऐसे लोगों का बचकाना स्वभाव कई बार अपने साथी को असहज कर देता है.

  • ऐसे लोगों का विश्वास किसी भी रिश्ते या काम में इनके कमिटमेंट्स को लेकर नहीं किया जा सकता. ये वादा करने से डरते हैं और कभी भी वादे से पलट जाते हैं.

  • काम या फाइनेंशियल मैनेजमेंट के लिए कम जिम्मेदार होना. हमेशा निजी हितों को प्राथमिकता देते हैं.

  • इस बीमारी से पीड़ित लोग अकेलेपन से डरते हैं, इसलिए अक्सर उन लोगों के साथ खुद को घेरने की कोशिश करते हैं जो उनकी जरूरतों को पूरा कर सके.

  • ऐसे लोग अक्सर अपनी किसी गलती या गलत काम के लिए दूसरों को दोषी ठहराते हैं.

  • माता-पिता की अतिसंवेदना (Hypersensitivity) को इस सिंड्रोम की एक बड़ी वजह के तौर पर देखा गया है.

  • कई बार माता-पिता अपने बच्चों को आत्मनिर्भर बनने ही नहीं देते और ये स्थिति उन्हें अकेले समस्याओं का सामना करने से रोकती है.


 

पीटर पेन सिंड्रोम का इलाज


  • इस सिंड्रोम से पीड़ित व्यक्ति को गैरजरूरी मदद या सपोर्ट नहीं करना चाहिए.

  • उन्हें मदद देने के साथ मदद करना भी सिखाना चाहिए, उन्हें एहसासन कराना चाहिए कि वे बड़े हो रहे हैं.

  • उनमें सकारात्मक सोच या ऊर्जा विकसित करने की कोशिश करें.

  • उन्हें सेल्फ डिपेंडेंट बनने में मदद करें.

  • जरूरत हो तो इस संबंध में एक्सपर्ट्स के साथ काउंसिलिंग व थेरेपी की मदद भी ली जा सकती है.


ये भी पढ़ें