Health Risk: आजकल आप जो भी खाते हैं, वह सीधे तौर पर आपके हेल्थ (Health) को प्रभावित करती है. खराब लाइफस्टाइल और खराब फूड हैबिट्स आपको कई तरह की बीमारियां दे सकती है. यही कारण है कि इस समय ज्यादातर लोग डायबिटीज, मोटापा, ब्लड प्रेशर, और हार्ट से जुड़ी बीमारियों से परेशान हैं. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो जितना नुकसान आपको खराब खाना पहुंचाता है, उससे भी ज्यादा खतरनाक होता है कि आप किस बर्तन में खाना खा रहे हैं. इसलिए यह देखना ज्यादा जरूरी है कि आप किस बर्तन में खाना खा रहे हैं? मार्केट में इन दिनों तरह-तरह के बर्तन आ रहे हैं. इनमें से प्लास्टिक के बर्तनों (plastic utensils) का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. इन बर्तनों में खाना आपकी हेल्थ को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है. आइए जानते हैं..
कैंसर का कारण बन सकती हैं आपकी यह हैबिट्स
हेल्थ एक्सपर्ट ने प्लास्टिक का बर्तनों के इस्तेमाल को लेकर अलर्ट किया है। उनका कहना है कि प्लास्टिक के बर्तन में खाना खाने से कैंसर (cancer) होने का खतरा रहता है. प्लास्टिक के बर्तन में खाना गर्म करने से एंडोक्रिन डिस्ट्रक्टिंग नाम का खतरनाक केमिकल खाने में आ जाता है। इससे सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है. प्लास्टिक में खाना गर्म होने से शरीर का हार्मोनल बैलेंस बिगड़ जाता है. इसकी वजह शरीर बीमार हो जाता है और कैंसर हो सकता है.
भूलकर भी न करें ऐसी चीजें
- माइक्रोवेव में काफी देर तक खाना गर्म नहीं करना चाहिए.
- प्लास्टिक के बर्तन में भूलकर भी खाना गर्म करने से बचें. इससे कैंसर हो सकता है.
- पानी पीने के लिए प्लास्टिक के बोतल के जगह मेटल या कांच की बोतल का ही यूज करें.
- कभी भी प्लास्टिक की बॉटल में गर्म पानी रखकर नहीं पीना चाहिए.
- छोटे बच्चों को दूध पिलाने के लिए भूलकर भी प्लास्टिक के बोतल का इस्तेमाल न करें.
इसे भी पढ़ें-