Post Covid Syndrome : कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो साल बाद भी पोस्ट कोविड के लक्षण दिख रहे हैं. पिछले दिनों यूके समेत कई देशों में नए वैरिएंट के केस सामने आए हैं. भारत में भी इसका खतरा बना हुआ है. हेल्थ एक्सपर्ट अलर्ट रहने की सलाह दे रहे हैं. लॉन्ग कोविड यानी पोस्ट कोविड सिंड्रोम (Post Covid) संक्रमण से ठीक होने के बाद भी लंबे समय तक बना हुआ है. अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि कई लोगों में लॉन्ग कोविड की समस्या लगातार बनी हुई है. पोस्ट कोविड में हार्ट, लंग्स, सांस की समस्या, स्वाद और गंध न आने जैसी समस्याएं देखने को मिल रहे हैं. इसके कई अजीबोगरीब लक्षण भी नजर आ रहे हैं. कोविड विशेषज्ञों का कहना है कि इस समस्या को अनदेखा करने की बजाय गंभीरता से लेना चाहिए. वहां लंबे समय के लिए सेहत को परेशानी हो सकती है. आइए जानते हैं पोस्ट कोविड के कुछ लक्षणों के बारे में...

 

पोस्ट कोविड के चलते होने वाली समस्याएं

कोरोना सांस से जुड़ा संक्रमण माना जाता है. हाल में किए गए एक रिसर्च में पाया गया कि लॉन्ग या पोस्ट कोविड पूरे शरीर के लिए खतरनाक हो सकता है. इस संक्रमण में फेफड़ों के ठीक होने के बाद भी हार्ट, लिवर और किडनी जैसे अंग प्रभावित हो सकते हैं. इसमें सूंघने और स्वाद की क्षमता कम हो रही है, सीने में दर्द बना हुआ है, सांस लेने में परेशानी आ रही है, ब्रेन फॉग का खतरा भी बना रह सकता है.

 

पोस्ट कोविड से किसे सबसे ज्यादा खतरा 

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे लोग जो गंभीर कोविड लक्षण से पीड़ित रहे हैं या गंभीर बीमार या बिना वैक्सीन वाले और मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम यानी किडनी और मस्तिष्क जैसे अंगों में सूजन की परेशानी से जूझ रहे लोगों में पोस्ट कोविड सिंड्रोम का खतरा ज्यादा हो सकता है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉन्ग कोविड का खतरा उन्हें भी हो सकता है, जो कोविड के हल्के लक्षणों की चपेट में थे.

 

पोस्ट कोविड का अजीबोगरीब लक्षण

हाल ही में एक अध्ययन में पाया गया है कि लॉन्ग कोविड में कुछ लोगों के पैर नीले भी हो सकते हैं. द लैंसेट जर्नल में पब्लिश एक स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्ग कोविड के चलते एक्रोसायनोसिस की समस्या देखने को मिली है. इसमें खड़े होने पर पैरों का रंग नीला हो जा रहा है. लीड्स यूनिवर्सिटी के डॉ. मनोज सिवन की लिखित रिसर्च पेपर में बताया गया है कि 33 साल के एक व्यक्ति में पोस्ट कोविड सिंड्रोम की वजह से एक्रोसायनोसिस की समस्या हुई.

 

कोविड के बाद सामने आए लक्षण

स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित के खड़े होने के एक मिनट बाद पैर लाल हो जाते हैं और फिर समय के साथ नीले हो जाते हैं. 10 मिनट बाद नीला रंग साफ देखने को मिलता है. हालांकि, दोबारा से बैठने पर पैर पहले की स्थिति में आ गए. मरीज ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण के बाद ही उसके पैरों में इस तरह के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट ने कोविड और पोस्ट कोविड से सावधान किया है.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें