Premature Birth Reason : मां बनना हर महिला के लिए सबसे खास होता है. यही कारण है कि प्रेगनेंसी में छोटी-छोटी चीजों का भी ख्याल रखा जाता है. ये ऐसी कंडीशन है जिसमें प्रेगनेंट महिला को लाइफस्टाइल, डाइट और रूटीन चेकअप का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है, ताकि गर्भ में पल रहे बच्चे को किसी तरह की दिक्कत न हो. किसी महिला की डिलीवरी 9 महीने में होती है. गर्भकाल की साइकिल 40 हफ्ते की होती है लेकिन कई बार बच्चे का जन्म पहले ही हो जाता है. जिसे प्रीमैच्योर बर्थ (Premature Birth) कहते हैं. आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है?
प्रीमैच्योर डिलीवरी क्यों होती है
1. एक से ज्यादा बच्चा होना
महिला के गर्भ में एक से ज्यादा बच्चा होने पर डिलीवरी समय से पहले हो जाती है या फिर प्रेगनेंट महिला या गर्भ में पल रहे शिशु को बीमारी या संक्रमण होने पर प्रीमैच्योर डिलीवरी (Premature Labor) होती है.
2. गर्भाशय ग्रीव की बनावट
डॉक्टर के मुताबिक, प्रेगनेंट महिला के गर्भाशय ग्रीव की बनावट में किसी तरह की समस्या होने या पहले भी बच्चे को प्रीमैच्योर अवस्था में जन्म देने पर भी प्रीमैच्योर डिलीवरी होने का चांसेस रहता है.
3. कम उम्र में डिलीवरी
डॉक्टर का कहना है कि, अगर कोई लड़की कम उम्र में मां बनती है या उसकी उम्र 35 साल से ज्यादा होता है तो उसके बच्चे का जन्म समय से पहले ही हो सकता है.
4. अंडरवेट होना
डॉक्टरों का कहना है कि गर्भवती महिला अगर अंडरवेट है या फिर प्रेगनेंसी में बीपी, हार्ट की प्रॉब्लम्स, डायबिटीज, किडनी या लिवर डिसीज की कोई समस्या होगी तो इससे भी प्रीमैच्योर डिलीवरी हो सकती है.
5. स्मोकिंग-शराब पीना
डॉक्टरों का कहना है कि अगर महिला शराब-सिगरेट या ड्रग्स का सेवन करती है तो प्रीमैच्योर डिलीवरी की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे वक्त में कई बातों का ख्याल रखना चाहिए, ताकि किसी तरह की दिक्कतें न हो.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Myth Vs Facts: प्रेग्नेंसी में पपीता खाने से गर्भपात हो जाता है, जानें क्या है सही जवाब?