Health Tips: अक्सर लोग खाने के साथ छाछ या रायता पीते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से खाना जल्दी पच जाता है. इसके अलावा छाछ पेट के लिए भी बहुत फायदेमंद है. गर्मियों में छाछ पीने से लू लगने का खतरा कम हो जाता है. इसके अलावा पेट की गर्मी को शांत करने के लिए भी छाछ पीना फायदेमंद होता है. गैस, अपच या कोनस्टीपेशन की दिक्कत होने पर भी छाछ पीने से आराम मिलता है. अगर आपको छाछ का भरपूर फायदा लेना है तो आप इसमें पुदीना या त्रिफला पाउडर मिला सकते हैं. पेट के रोगियों को तो रात में दूध की जगह छाछ ही पीना चाहिए. अगर आप छाछ के साथ त्रिफला मिलाकर पीते हैं तो इससे गैस,. बदहजमी जैसी परेशानी दूर हो जाती हैं. इससे सुबह पेट इकदम साफ हो जाता है. आइये जानते हैं त्रिफला छाछ पीने के फायदे और बनाने का तरीका.
छाछ में त्रिफला मिलाकर पीने के फायदे
कोलेस्ट्रॉल घटाती है- त्रिफला छाछ शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने का काम करती है. इसमें ऐसे पदार्थ होते हैं जो चिकनाई को कम करते हैं. इसके साथ ही शरीर से सूजन और फैट भी कम करती है.
त्रिफला छाछ बनाने का तरीका
सबसे पहले त्रिफला चूर्ण को 1 घंटे एक कप पानी में भिगो दें. अब इसमें छाछ मिला दें. अब इसमें काला नमक डालें. पिसा हुआ पुदीना मिलाएं और थोड़ी सी चीनी भी डालें. आप चाहें तो इसमें काली मिर्च का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आप इसे ठंडा करके खाने के साथ या रात को सोते वक्त पी सकते हैं. एक गिलास त्रिफला छाछ पीने से आपका पेट साफ हो जाएगा. सुबह आपको हल्का महसूस होगा. इसके अलावा छाछ में अच्छी मात्रा में कैल्शियम होता है. जिन्हें दूध पसंद नहीं है वो ये छाछ पी सकते हैं.