अक्सर घर में काम करते वक्त, किचन में खाना बनाते वक्त या फिर बच्चों के खेलते वक्त चोट लग जाती है. हाथ पैर में कहीं कट या छिल जाता है. ऐसे में हम जरा सी चोट को लेकर घबरा जाते हैं. कई बार डॉक्टर के पास भागते हैं. हालांकि जो महिलाएं किचन में काम करती हैं वो कई बार ऐसी चोट को नजरंदाज भी कर देती है. लेकिन ऐसा करने से आपको इनफेक्शन हो सकता है. हालांकि छोटे मोटे घाव पर पट्टी बांधना या उसके लिए डॉक्टर के पास जाना संभव नहीं है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू नुस्खे बताएंगे जिससे आपकी चोट जल्दी सही हो जाएगी और आपको किसी तरह का इनफेक्शन भी नहीं होगा. ये सभी चीजें लगभग हर घर और आपकी किचन में उपलब्ध होती हैं. कटने-छिलने या कहीं घाव होने पर आप आसानी से इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.



नारियल का तेल

नारियल के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुणों पाए जाते हैं. कहीं भी कटने-छिलने पर आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपकी चोट में काफी जल्दी आराम मिलेगा. आप इसे घाव पर लगा सकते हैं. इससे चोट वाली जगह पर एक लेयर बन जाती है और बैक्टीरिया अंदर नहीं जा पाते. नारियल का तेल आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है जिससे घाव जल्दी ठी हो जाता है.


शहद
शहद में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं. कटने-छिलने पर आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. शहद में एंटी-सेप्टिक तत्व भी पाए जाते हैं जिससे इनफेक्शन से बचने में मदद मिलती है. शहद लगाने से घाव भी जल्दी भरता है. आप मुंह छालों या जलने पर भी शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं.


हल्दी
हल्दी के चमत्कारी फायदों के बारे में तो आप सभी जानते होंगे. हल्दी खाने में जितनी फायदेमंद है लगाने में भी उतनी असरदार है. अगर चोट लगने या कहीं कटने छिलने पर खून नहीं रुके तो आप तुरंत उस पर हल्दी पाउडर लगा दें.   हल्दी एंटीबायोटिक और एंटी-सेप्टिक के रुप मे काम करती है. जिससे घाव भी जल्दी भरने लगता है. हल्दी वाला दूध पीने से अंदरूनी चोट में भी फायदा मिलता है.


प्याज
प्याज के रस में एलिसिन पाया जाता है जो एंटी-माइक्रोबियल कंपाउंड है. हल्की फुल्की चोट पर आप प्याज का रस लगा सकते हैं. इससे घाव जल्दी भरता है. प्याज में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण भी होते हैं इससे इनफेक्शन का खतरा कम हो जाता है. आप तुरंत प्यास का टुकडा या उसका रस निकालकर घाव पर लगा लें. हालांकि इसे लगाने से घाव पर जलन होगी लेकिन किसी भी तरह का इनफेक्शन नहीं होगा.


एलोवेरा
लगभग हर घर में एलोवेरा का पौधा या जेल जरूर होता है. स्किन और बालों के साथ साथ कटने-छिलने या चोट पर भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप जेल को घाव पर लगा सकते हैं एलोवेरा भी शहद के जितना गुणकारी है. एलोवेरा में साइटोकेमिकल्स भी होता है जिससे दर्द कम हो जाता है और चोट जल्दी ठीक हो जाती है. ध्यान रहे ये घरेलू नुस्खे छोटी मोटी चोट या कटने-छिलने के लिए हैं अगर आपको गहरी चोट लगी है या कहीं ज्यादा कट गया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. चोट वाली जगह पर कुछ भी लगाने के बाद कवर जरूर कर लें. इससे आप बैक्टीरिया और धूल-मिट्टी लगने से बच सकते हैं