Why Are People Coughing Around You: मौसम के उतार चढ़ाव कई किस्म की मौसमी बीमारियों को लेकर आते हैं. कुछ साल पहले तक तकरीबन हर मौसमी बीमारी, खासतौर से सर्दी, खांसी, जुकाम  और बुखार को वायरल फीवर मान लिया जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं कहा जा सकता. हो सकता है आप अपने आसपास मौजूद हर दूसरे व्यक्ति को खांसते हुए देख रहे हों. ये बिलकुल जरूरी नहीं कि हर खांसता हुआ शख्स वायरल फीवर का शिकार हो. उसके खांसने की कई अलग अलग वजहें हो सकती हैं. 

अस्थमा


अस्थमा एक गंभीर मर्ज है. जिसका शिकार व्यक्ति रात में या सुबह उठने के बाद काफी देर तक लगातार खांसत रह सकता है. इसके अलावा सांस फूलना, सीने में जकड़न भी अस्थमा के आम लक्षण हैं. ज्यादा खांसी होने पर अस्थमा अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है.

एलर्जी


कई बार खांसी का कारण कोई सी भी किस्म की एलर्जी भी हो सकती है. बदलती हुई हवा, किसी पेट एनिमल के बाल या हवा में मौजूद पोलन्स की वजह से एलर्जी हो सकती है.

कोविड 19


खांसी ज्यादा हो रही हो. साथ में थकान, कमजोरी या तेज फीवर भी हो तो कोविड 19 की आशंका को नजरअंदाज न करें. खासतौर से ड्राई कफ होने पर खांसी के लक्षणों को जल्दी समझना जरूरी है.

इन्फ्लूएंजा


इंफ्लूएंजा को ही फ्लू के नाम से भी जाना जा रहा है. इस इंफेक्शन में भी फ्लू, सर्दी और सांस से जुड़ी दूसरी तकलीफें या इंफेक्शन हो सकते हैं. इसके लक्षण भी मौसमी वायरल फीवर और कोरोना के जैसे ही हैं. जिसमें सर्दी, खांसी, बुखार और बदन दर्द हो सकता है. ये लक्षण ज्यादा दिन तक रहे तो फ्लू की जांच भी कराने की सलाह दी जाती है.

स्मोकिंग


ये जरूरी नहीं कि हर बार कोई इंफेक्शन या रोग ही आपकी खांसी का कारण बने. कुछ आदतें भी खांसने पर मजबूर कर देती हैं. जो लोग लगातार स्मोकिंग करते हैं उन्हें खांसी बहुत आसानी से होती है. इस लत की वजह से वायरल इंफेक्शन भी उन्हें आसानी से अपनी चपेट में ले लेते हैं. जिसकी वजह से सर्दी खांसी होती है.

 

यह भी पढ़ें