Red Chili Harm: भारत मसालों को देश है. भारत से मसाले विभिन्न देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. भारतीय घरों में तो मसाले एक महत्वपूर्ण स्थान रखतें हैं. इंडियन फ़ूड में लाल मिर्च का अच्छा खासा इस्तेमाल किया जाता है. पर क्या आप जानते हैं  लाल मिर्च आपके खाने का स्वाद तो बढ़ाती है लेकिन यह आपकी हेल्थ के लिए उतनी ही ज्यादा नुकसानदायक भी है. कई लोग इसका अधिक सेवन करते है. जो लोग ज्यादा तीखा खाते हैं या जिन्हें लाल मिर्ची ज्यादा पसंद है उन्हें कई बार काफी गंभीर नुकसान झेलने पड़ते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि खाने में ज्यादा लाल मिर्च खाने से आपको क्या क्या नुकसान उठाना पड़ता है .

 

ज्यादा लाल मिर्च खाने से नुकसान-

1.सीने में जलन

ज्यादा मिर्च और तीखा खाने से सीने में जलन महसूस हो सकती है. साथ ही ज्यादा लाल मिर्च खाने से पेट में भी जलन होती है. कभी कभी यें जलन ज्यादा बढ़ जाती है  और तुरंत डॉक्टर को दिखाना पड़ता है.

 

2.पाचन क्रिया में शक्ति

लाल मिर्च खाने के पोषक  तत्वों को खत्म कर देती है ,जिससे पाचन की समस्या हो सकती है. पाचन की समस्या पूरे शरीर को डैमेज कर देती है.

 

3.मुंह में छाले

लाल मिर्च का सेवन करने से मुंह में छाले भी हो सकते हैं.अगर आपको सांस लेने से जुड़ी कोई भी बीमारी है तो लाल मिर्च का सेवन खतरनाक हो सकता है. ज्यादा लाल मिर्च खाने से अस्थमा का अटैक पड़ने का भी खतरा हो जाता है.

 

4.प्रेगनेंट औरतों के लिए नुकसानदायक

प्रेगनेंट महिलाओं को लाल मिर्च नहीं खाना चाहिए. इससे प्री टर्म डिलीवरी का खतरा होता है. महिलाओं के  साथ साथ उनके बच्चे को भी खतरा हो सकता है.

 

ये भी पढ़ें -