Cancer : युवाओं में कैंसर तेजी से बढ़ रहा है. एक स्टडी में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. ब्रिटिश मेडिकल जर्नल BMJ ऑन्कोलॉजी में पब्लिश एक अध्ययन में बताया गया है कि पिछले 3 दशकों में दुनिया में 50 साल से कम उम्र वालों में कैंसर (Cancer) के नए मामलों में 79% का इजाफा हुआ है. 1990 में ऐसे मरीजों की संख्या 18.2 लाख थी, जो 2019 में बढ़कर 38.2 लाख हो गई. यह 28% की बढ़ोतरी है. आइए जानते हैं क्यों सावधान कर रही यह स्टडी...
क्या कहती है कैंसर स्टडी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्टडी भारत समेत 204 देशों में 29 तरह के कैंसर को कवर करने वाली ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज की 2019 रिपोर्ट के आंकड़ों के विश्लेषण पर बेस्ड है. BMJ ऑन्कोलॉजी अध्ययन में पाया गया है कि 2019 में 50 से कम उम्र वालों में स्तन कैंसर के शुरुआती मामले सबसे ज्यादा थी. लेकिन, 1990 के बाद से नाक का कैंसर यानी नासोफरीनक्स और प्रोस्टेट के कैंसर सबसे तेजी से बढ़ा है. 1990 और 2019 के बीच विंड पाइप और प्रोस्टेट कैंसर में सालाना 2.28% और 2.23% की बढ़ोतरी हुई है. लीवर कैंसर में अनुमानित 2.88% की गिरावट देखने को मिली है.
कैंसर से मौत के आंकड़े
पिछले तीन दशक की रिपोर्ट के आधार पर शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि नए शुरुआती कैंसर के मामलों और संबंधित मौतों की दुनियाभर में संख्या में 31% और 21% का इजाफा हो सकता है. आने वाले 7 सालों यानी 2030 तक 40 साल से ज्यादा उम्र वालों को कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा होगा.
कैंसर बढ़ने का कारण
कैंसर बढ़ने का कारण आनुवंशिक माना जा रहा है. हालांकि, शोधकर्ताओं का कहना है कि आहार में लाल मांस और नमक की मात्रा ज्यादा और फल-दूध की मात्रा कम होने, शराब और तंबाकू का सेवन युवाओं में कैंसर का मुख्य कारण है. पिछले साल 2022 में भारत में करीब 14.6 लाख कैंसर के केस दर्ज किए गए, जो साल 2025 तक 15.7 लाख तक पहुंच सकती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें