Breast Cancer Myths : खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से आजकल कैंसर और हार्ट डिजीज का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. बुजुर्ग ही नहीं युवाओं में भी इनका खतरा बढ़ रहा है. ये दोनों ही बीमारियां जानलेवा हैं, ऐसे में इनसे बचने के लिए अवेयर होना जरूरी होता है. अगर इन बीमारियों की पहचान समय पर कर ली जाए तो इनका इलाज भी हो सकता है. हालांकि, आजकल कई गलतफहमियों की वजह से ज्यादातर लोग इनके लक्षणों को इग्नोर करने लगते हैं, जो बाद में मुसीबतें बढ़ा सकता है.


ऐसी ही एक गलतफहमी है कि महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी को लेकर ज्यादा और हार्ट की बीमारियों को लेकर बिलकुल चिंता करने की जरुरत नहीं होती है. उन्हें इनका खतरा कम ही होता है. आइए जानते हैं इसका जवाब...


Myth : हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने वाली महिलाओं को नहीं होता ब्रेस्ट कैंसर


Fact : डॉक्टर कहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है, जो ब्रेस्ट कैंसर के रिस्क को कम कर सकता है. ब्रेस्ट कैंसर का खतरा किसी भी महिला को हो सकता है. इससे सावधानी रखनी चाहिए और स्मोकिंग, फास्ट फूड्स को अवॉयड करना चाहिए.



Myth :  ब्रेस्ट कैंसर को लेकर महिलाओं को ज्यादा चिंता करनी चाहिए


Fact :  ब्रेस्ट कैंसर सिर्फ महिलाओं को ही नहीं पुरुषों को भी हो सकता है. महिलाओं में पुरुषों की तुलना में ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम ज्यादा होता है. सभी कैंसर मिलाकर 0.6% ब्रेस्ट कैंसर पुरुषों में हो सकती है. मतलब पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर काफी रेयर होता है. ऐसे में यह कहना सही है कि महिलायों में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा होता है. 



Myth : महिलाओं को हार्ट डिजीज को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए


Fact :  हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, हार्ट डिजीज महिला या पुरुष किसी को हो सकता है. दोनों में इनके लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन दोनों को अलर्ट रहने की जरूरत है. सच यह भी है कि 40 साल तक की महिलाओं को हार्ट अटैक का रिस्क कम होता है, लेकिन जैसे ही उनका मेनोपॉज शुरू होता है, तब उनमें हार्ट अटैक या हार्ट डिजीज का जोखिम बढ़ जाती है. चूंकि महिलाएं घर में रहती हैं, ऐसे में पुरुषों की तुलना में उन्हें हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा रहता है.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



Full Body Checkup: क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा