एक्सप्लोरर
Advertisement
क्या आपका भी ज्यादा वक्त AC में गुजर रहा है? संभल जाइए, वरना बिगड़ सकती है आपकी हेल्थ
एसी का इस्तेमाल आजकल ज्यादा बढ़ गया है. हर जगह इसकी डिमांड बढ़ गई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एयर कंडिशनर की हवा आपको बीमार बना देती है. इससे कई तरह की समस्याएं होने लगती है. आइए जानते हैं...
AC Side Effects : गर्मी अपना तेवर दिखाने लगी है. आने वाले दिनों में और भी ज्यादा उमस बढ़ने की बात कही जा रही है. ऐसे में गर्मी से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरीका अपनाते हैं. कोई पंखा चलाता है, कोई कूलर..लेकिन आजकल AC का इस्तेमाल भी काफी बढ़ गया है. अगर आप भी गर्मी से बचने के लिए अपना ज्यादातर समय एसी में गुजार रहे हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि इसके कई साइड इफेक्ट्स (Side Effects of Air Conditioner) हैं. यह आपको बीमार कर सकती है.
AC बना सकता है बीमार
एक हेल्थ वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप अपना ज्यादा वक्त AC में बिता रहे हैं तो 'सिक बिल्डिंग सिंड्रोम' बढ़ने का खतरा रहता है. इसकी वजह से सिरदर्द, सूखी खांसी, थकान, चक्कर आना, जी मिचलाना, किसी काम में ध्यान न लगना,जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ध्यान दें कि एसी का इस्तेमाल दोपहर और शाम में बिल्कुल कम करना चाहिए.
एसी के 7 बड़े नुकसान
1. एसी में ज्यादा देर तक रहने की वजह से शरीर की नमी खत्म हो जाती है. स्किन की बाहरी परत में पानी की कमी हो जाती है. इससे त्वचा फटने लगती है और ड्राई हो जाती है.
2. एसी के ज्यादा इस्तेमाल से स्किन इलास्टिसिटी भी इफेक्ट होती है.
3. ज्यादा देर तक एसी चलाने से स्किन सिकुड़ सकती है. झुर्रियां और फाइन लाइंस आने लगते हैं. एजिंग भी तेजी से बढ़ती है.
4. एसी की ठंडी हवा शरीर में डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम ला सकती है.
5. एसी की ठंडी हवा खांसी, जुखाम जैसी रेस्पिरेटरी बीमारी को बढ़ाती है.
6. एयर कंडीशनर का इस्तेमाल ज्यादा करने से एलर्जी और अस्थमा का खतरा बढ़ जाता है.
7. एसी की हवा से आंखों और स्किन पर खुजली की समस्या हो सकती है. इसलिए एसी में ज्यादा देर तक नहीं रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बॉलीवुड
झारखंड
विश्व
Advertisement
गिरीन्द्र नाथ झावरिष्ठ पत्रकार
Opinion