Weight Loss Medicine : अगर आप भी बिना प्रिस्क्रिशन के वजन घटाने वाली दवा खरीदत रहे हैं तो सावधान हो जाइए. एक स्टडी में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इसमें बताया गया है कि बिना प्रिस्क्रिप्शन वेट लॉस मेडिसिन ऑनलाइन खरीदने वालों के साथ फ्रॉड होने या खराब प्रोडक्ट मिलने का खतरा रहता है. JAMA नेटवर्क ओपन में पब्लिश एक स्टडी में बताया गा है कि नोवो नॉर्डिस्क की मोटापा रोने वाली दवा वेगोवी में एक्टिव कंपोनेंट सेमाग्लूटाइड बेचने वाली करीब 42% ऑनलाइन फार्मेसी अवैध हैं, जो बिना लाइसेंस दवाईयां बेच रही हैं.
बिना प्रिस्क्रिशन वेट लॉस वाली दवा खरीदने के नुकसान
इस स्टडी के लेखक और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के सैन डिएगो में ग्लोबल हेल्थ के प्रोफेसर टिम मैके ने कहा, जो लोग वजन घटाने वाली दवाओं की ऑनलाइन खरीद रहे हैं, उन्हें खतरनाक प्रोडक्ट मिल रहे हैं, जिसका प्रभाव शरीर पर बेहद गंभीर और जोखिमभरा हो सकता है.
ट्रू यू वेट के फाउंडर, रिसर्च के डायरेक्टर डॉ. क्रिस्टोफर मैकगोवन ने कहा, पॉपुलर वजन घटाने वाली दवा, JLP-1S नाम की दवाईयों की कैटेगरी से जुड़ी है. इसकी कमी वाली दवाईयों की कालाबाजारी खूब हो रही है. उन्होंने कहा कि अवैध फ़ार्मेसी से खराब क्वालिटी वाली दवाईयां मरीजों तक पहुंच रही है, जो बेहद खतरनाक हो सकती है.
क्यों खतरनाक ये दवाईयां
जेएएमए हेल्थ फोरम में शुक्रवार को पब्लिश एक अलग अध्ययन में बताया गया कि सेमाग्लूटाइड पिछले कुछ समय में काफी पॉपुलर हो गया है. दिसंबर 2023 तक अमेरिका में 2.5 मिलियन से ज्यादा प्रिस्क्रिशन सामने आएं. ऐसी दवाईयां जिनकी कीमत मंथली 1,300 डॉलर तक है, उनकी डिमांड हर कोई पूरा नहीं कर सकता है. कई लोग जब लोकल फार्मेसी पर ये दवा नहीं पाते तो ऑनलाइन ढूंढने लगते हैं. जहां सेमाग्लूटाइड को टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए ओजेम्पिक के तौर पर भी बेचा जाता है.
शुगल लेवल गिर सकता है
मैके की स्टडी में 6 ऑनलाइन फार्मेसी से ऑर्डर किए गए सेमाग्लूटाइड के सैंपल की जांच की गई. सेमाग्लूटाइड की एक बॉटलल में एंडोटॉक्सिन का हाई लेवल था, जो बैक्टीरिया कोशिकाओं में पाया जाने वाला एक जहर है. हालांकि शोधकर्ताओं को जिंदा बैक्टीरिया नहीं मिला, जो इंफेक्शन का कारण बन सकता हो.
पॉल्यूशन के संपर्क में आने की वजह से इससे लोग बीमार महसूस कर सकते हैं. सैंपल की जांच में पाया गया कि ऑनलाइन वाली दवाईयों में लेबल पर लिखे सेमाग्लूटाइड की तुलना में 39% ज्यादा सेमाग्लूटाइड था, जिसका ओवरडोज खतरनाक हो सकता है. एफडीए के अनुसार, सेमाग्लूटाइड की ज्यादा मात्रा गंभीर मतली और उल्टी की समस्या पैदा कर सकता है. इससे ब्लड शुगर लेवल में भी गिरावट आ सकती है, जिससे बेहोशी छा सकती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती