ऑफिस के बाहर की टपरी पर डिस्पोजिबल गिलास में चाय की चुस्की लेना कितना खतरनाक, ये हैं नुकसान
आजकल हर जगह डिस्पोजल या प्लास्टिक के गिलास में चाय दिया जाता है. दुकान ही नहीं घरों में भी डिस्पपोजल या थर्माकोल कप का इस्तेमाल बढ़ गया है. इसमें चाय पीना बेहद खतरनाक है. कैंसर तक हो सकता है.
Tea in Disposable Glass Side Effects : देश में चाय के शौकीन लोगों की कमी नहीं है. ज्यादातर लोग दिन में कई-कई बार चाय की चुस्की ले लिया करते हैं. स्कूल-कॉलेज हो या सड़क किनारे दुकान या फिर ऑफिस के बाहर की टपरी, हम चाय पीने पहुंच जाते हैं. जहां डिस्पोजिबल ग्लास (Disposable Glass) यानी डिस्पोजल में दुकानदार चाय पकड़ा देता है. हम भी बता करते-करते चाय पी जाते हैं, बिना ये जाने कि यह कितना खतरनाक हो सकता है. जी हां, डिस्पोजल कप या ग्लास में गर्म चाय पीना खतननाक हो सकता है. इससे सेहत को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. यहां जानिए यह हेल्थ के लिए कितना हानिकारक है...
डिस्पोजेबल ग्लास में चाय पीने के नुकसान
हेल्थ एक्सपर्ट्स केअनुसार, डिस्पोजल पॉलीस्टीरीन से बनते हैं. जब इसमें गरम चाय पीते हैं तो इसके साथ हानिकारक तत्व शरीर में पहुंच जाते हैं, जो कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है. इसमें चाय पीने से बेवजह थकान, एकाग्रता की कमी, हार्मोन असंतुलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. डिस्पोजल कप में चाय पीने से किडनी को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें : कहीं आप भी तो बेड पर बैठकर नहीं खा रहे खाना, अगर हां तो पहले जान लें नुकसान
डिस्पोजेबल ग्लास में चाय पीने से क्या-क्या खतरे
1. गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक
डॉक्टर्स का कहना है कि डिस्पोजल गिलास में मैट्रोसेमिन, बिस्फेनॉल और कई तरह के केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो शरीर के लिए खतरनाक हैं.इसके माइक्रो प्लास्टिक सेल्स से शरीर के हार्मोन्स असंतुलित होते हैं. जिससे थकान, एकाग्रता में कमी, ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इससे गर्भवती महिलाओं के साथ उनके बच्चों को भी नुकसान पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
2. कैंसर का खतरा
डिस्पोजल कप में गर्म चाय पीने से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है, क्योंकि कप में मौजूद प्लास्टिक और अन्य केमिकल्स गर्म चाय के साथ शरीर में पहुंच जाते हैं और गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए इससे बचना चाहिए.
3. हार्मोनल असंतुलन, पाचन की समस्याएं
डिस्पोजल कप में गर्म चाय पीने से हार्मोनल असंतुलन हो सकता है, क्योंकि कप में मौजूद प्लास्टिक और अन्य केमिकल्स शरीर के हार्मोन्स को प्रभावित कर सकते हैं. गर्म चाय पीने से पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
4. स्किन, मुंह गले की समस्याएं
डिस्पोजल कप में गर्म चाय पीने से स्किन को नुकसान पहुंचता है. इसके अलावा मुंह और गले की समस्याएं हो सकती हैं. इम्युनिटी कमजोर हो सकती है. जिसकी वजह से कई तरह की बीमारियां फैल सकती हैं.
5. पर्यावरण को नुकसान
डिस्पोजल कप में गर्म चाय पीकर उसे फेंक दिया जाता है, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है. इसकी वजह से पर्यावरण प्रदूषण फैलता है, जो फिर से इंसान के शरीर को प्रभावित कर सकता है. इसलिए इससे बचकर रहना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )