High BP Medicine Risks : बीपी के मरीज ज्यादा गोलियां का रहे हैं तो सावधान हो जाएं. इस दवा का खतरनाक असर किडनी और लिवर की सेहत पर पड़ सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के भारतीय फार्माकोपिया आयोग (IPC) ने इसे लेकर चेतावनी दी है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर, बीटा-ब्लॉकर्स, अनियमित दिल की धड़कन जैसी समस्याओं के पीड़ित आमतौर पर जिन दवाईयों को खाते हैं, उनसे शरीर का पोटेशियम लेवल कम हो सकता है, जिसके गंभीर साइड इफेक्ट्स (Hypertension Drugs Side Effects) देखने को मिल सकते हैं. अगर आप भी ब्लड प्रेशर की दवाएं ले रहे हैं तो यहां जानिए इसके नुकसान...
हाइपरटेंशन की गोलियां कितनी खतरनाक
फार्माकोपियो के अध्ययन में बताया गया है कि डॉक्टरों और हेल्थ एक्सपर्ट्स को इन दवाओं से होने वाले खतरे पर नजर रखने को कहा गया है. अगर इससे मरीजों में कोई भी नुकसान पहुंचता है तो तुरंत एनसीसी को रिपोर्ट करें, ताकि समय रहते इनके खतरों को रोका जा सके.
किन लोगों को ज्यादा खतरा
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाइपोकैलिमिया या अनियमित दिल की धड़कन या फिर अचानक से हार्ट रेट्स का बढ़ जाना जानलेवा हो सकता है. इन बीमारियों से पीड़ित, बुजुर्गों और यूरिन से जुड़ी समस्याओं से गुजर रहे लोगों को इन दवाओं को लेते समय सावधानी रखनी चाहिए.
हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीजों को सबसे पहले बीटा-ब्लॉकर्स की दवाएं नहीं देनी चाहिए. हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि आईपीसी के अध्ययन में सिर्फ अलर्ट किया गया है. बीटा-ब्लॉकर दवाएं लेने वालों में हाइपोकैलिमिया के मामले काफी कम देखे गए हैं.
यह भी पढ़ें :कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा
हाई बीपी की दवाओं से क्या नुकसान हो सकते हैं
1. कम हो सकता है ब्लड प्रेशर
2. मतली और उल्टी
3. सिरदर्द और चक्कर आना
4. पाचन की समस्याएं जैसे कब्ज, दस्त
5. किडनी की बीमारियां
6. हार्ट डिजीज
7. मानसिक समस्याएं
हाई बीपी की दवाओं को लेकर सावधानियां
1. नियमित रूप से दवा लें
2. दवा की खुराक का पालन करें.
3. दवा के साइड इफेक्ट्स पर नजर रखें.
4. नियमित रूप से ब्लड प्रेशर की जांच करें.
5. हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं. जैसे- नियमित वर्कआउट, हेल्दी डाइट
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे