High BP Signs: ब्लड प्रेशर बढ़ना खतरनाक कंडीशन होती है. इसकी वजह से कई दूसरी समस्याएं भी हो सकती हैं. यह जानलेवा भी हो सकती है. इसलिए ब्लड प्रेशर बढ़ने पर सावधान हो जाना चाहिए. अब सबसे बड़ा सवाल कि आखिर कैसे समझें कि ब्लड प्रेशर हाई हो चुका है. दरअसल, ब्लड प्रेशर ज्यादा बढ़ने पर आंखों के आसपास संकेत दिखने लगते हैं. इन्हें इग्नोर करना हानिकारक हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शरीर में ब्लड प्रेशर ज्यादा बढ़ने (High Blood Pressure) से रेटिना की रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं हाई ब्लड प्रेशर और आंखों का क्या कनेक्शन है...
ब्लड प्रेशर से कैसे प्रभावित होती हैं आंखें
1. ब्लड प्रेशर बढ़ने से रेटिना में समस्या हो सकती है.
2. हाई ब्लड प्रेशर आंखों की नसों को नुकसान पहुंचा सकता है.
3. हाई बीपी से रेटिना तक ब्लड पहुंचाने वाली धमनियों में रुकावट आ सकती है.
हाई बीपी होने पर आंखों में क्या बदलाव होते हैं
डबल-डबल दिखना
जब ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है तो आंखों की दृष्टि डबल नजर आने लगती है. ऐसी परेशानी को नजरअंदाज करने की बजाय डॉक्टर को दिखाना चाहिए. ब्लड प्रेशर का सही समय पर इलाज करवाकर आंखों की सेहत ज्यादा प्रभावित होने से बचा सकते हैं.
धुंधला दिखाई देना
हाई ब्लड प्रेशर का आंखों पर बुरा असर पड़ सकता है. इससे धुंधलापन नजर आने लगता है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर की मदद लेकर ज्यादा नुकसान से खुद को बचा सकते हैं. इसलिए समय पर इसे समझें.
सिरदर्द होना
जब ब्लड प्रेशर ज्यादा बढ़ जाता है तब आंखों के आसपास दर्द और सिर में तेज दर्द होने लगता है. यह गंभीर लक्षण माना जाता है. ऐसे में लापरवाही से बचना चाहिए. बिना देरी किए डॉक्टर से मिलकर इलाज करवाना चाहिए.
ये भी पढ़ें