Liver Health: पिंपल्स से लेकर सूजन तक, लिवर खराब होने के चेहरे और गर्दन पर दिखते हैं ये संकेत, आज ही चेक करें
कोई भी बीमारी होने से पहले शरीर पर इसके कुछ सिंप्टम्स नजर आने लगते हैं, ऐसे में आपकी स्किन, चेहरे या गर्दन पर अगर आपको ये संकेत दिखें तो सावधान हो जाएं, ये लिवर से संबंधित बीमारियों का संकेत देते हैं.
Liver Damage Symptoms: लिवर हमारे शरीर का एक जरूरी अंग है, जो अगर ठीक तरीके से काम नहीं करें तो इससे खून में टॉक्सिन जमा होने लगते हैं और लीवर डैमेज, लिवर फेलियर जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालने के लिए और पाचन को बेहतर करने के लिए लिवर का सही तरीके से काम करना जरूरी होता है.
लेकिन खराब लाइफस्टाइल और खानपान की गलत आदत से आजकल लिवर की समस्या सबसे ज्यादा हो रही है, तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके शुरुआती संकेत जो आपकी स्किन पर नजर आ सकते हैं और इसे आपको बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
स्किन पर नजर आ सकते हैं लिवर की बीमारी के ये संकेत
स्किन का पीला पड़ना
लिवर की बीमारियों के शुरुआती लक्षण में त्वचा का पीला पड़ना एक आम संकेत है. दरअसल, आंखों के सफेद भाग का पीला होना या स्किन का पीला पड़ना खून में बिलीरुबिन के जमा होने के कारण होता है, जो लीवर डैमेज का संकेत देता है.
हथेली का लाल पड़ना
लिवर की बीमारियों के अन्य संकेत में हथेली का लाल पड़ना भी शामिल है. दरअसल, हथेलियों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने से यह लाल पड़ सकती हैं और यह लीवर डैमेज की ओर इशारा करता है.
स्पाइडर एंजियोमास
स्पाइडर एंजियोमास हमारे शरीर की एक ब्लड वेसल्स है जो मकड़ी के पैर के समान होती है और हमारी स्किन पर पाई जाती है. अगर आपकी स्किन पर लाल या बैंगनी रंग के निशान पड़ने लगे, तो समझ जाए कि यह लीवर से संबंधित कोई बीमारी की ओर संकेत दे रही है.
शरीर में सूजन आना
शरीर में खासकर चेहरे पर तरल पदार्थ जमा होने से अगर सूजन हो जाती है और यह सूजन बार-बार हो रही है तो यह लिवर डैमेज की ओर इशारा करती है.
स्किन पर बहुत ज्यादा मुंहासे या दाने होना
लिवर की बीमारी का एक और इशारा चेहरे या शरीर के अन्य हिस्से पर बहुत ज्यादा मुंहासे होना भी है. दरअसल, जब शरीर का डिटॉक्सिफिकेशन सही तरीके से नहीं हो पाता है, तो एक्जिमा या मुंहासे जैसी स्किन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
स्किन पर बहुत ज्यादा खुजली होना या चकते पड़ना
लिवर डैमेज होने पर आपकी स्किन में बहुत ज्यादा खुजली हो सकती है, चोट लगने पर बड़ा घाव बन सकता है या स्किन पर लाल या भूरे रंग के बड़े-बड़े चकते पड़ सकते हैं, आपको इन संकेतों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )